विजय हजारे ट्रॉफी : ईश्ववरण का शतक, बंगाल ने बिहार को दी मात

Vijay Hazare Trophy: Centenary of Godhead, Bengal beats Bihar
विजय हजारे ट्रॉफी : ईश्ववरण का शतक, बंगाल ने बिहार को दी मात
विजय हजारे ट्रॉफी : ईश्ववरण का शतक, बंगाल ने बिहार को दी मात

जयपुर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण (नाबाद 112) के शानदार शतक की मदद से बंगाल ने गुरुवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-12 के मैच में बिहार को नौ विकेट से हरा दिया।

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया, जिसे बंगाल ने ईश्चरण के शतक की मदद से 40.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ईश्चवरण ने 122 गेंदों पर नाबाद शतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा अभिषेक रमन ने 96 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 61 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 23 रनों का योगदान दिया।

बिहार के लिए शशि शेखर ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले बिहार ने बाबुल कुमार (93) और मोहम्मद रहमतउल्लाह (53) के अर्धशतक के सहारे सात विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया। उनके अलावा कप्तान आशुतोष अमन ने 16 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 22 रनों की पारी खेली।

बंगाल की ओर से आकाश दीप ने तीन, सयान घोष ने दो और इशान पोरेल तथा मनोज तिवारी ने एक-एक विकेट लिए।

Created On :   10 Oct 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story