विजय हजारे ट्रॉफी : मेघालय ने मणिपुर को 3 विकेट से हराया

Vijay Hazare Trophy: Meghalaya defeated Manipur by 3 wickets
विजय हजारे ट्रॉफी : मेघालय ने मणिपुर को 3 विकेट से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी : मेघालय ने मणिपुर को 3 विकेट से हराया

देहरादून, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेघालय ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-9 प्लेट ग्रुप मैच में शनिवार को मणिपुर को 90 रन पर ढेर कर दिया और तीन विकेट से मैच जीत लिया।

मैदान गीला होने के कारण मैच को 40-40 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें मणिपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.1 ओवर में ही 90 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए अहमद शाह ने सर्वाधिक 24 रन बनाए।

मेघालय के लिए संजय यादव ने तीन और अभय नेगी तथा आकाश चौधरी ने दो-दो जबकि आदित्य सिंघानिया ने एक-एक विकेट लिया।

मणिपुर से मिले 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने 51 रन तक अपने पांच विकेट गवां दिए। हालांकि लक्ष्य छोटा होने के कारण मेघालय ने 18.4 ओवर में सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

मणिपुर की ओर से रेक्स सिंह और बिश्वीत कोंथुजम ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Created On :   5 Oct 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story