- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Virat kohli's pakistan fans and cricketers miss for World XI T20 series
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान जाने के लिए अम्मी ने नहीं दी थी विराट को इजाजत!

डिजिटल डेस्क, लाहौर। करीब 9 साल बाद पाकिस्तान की जमीन पर वर्ल्ड XI की टीम मैच खेलने गई थी। जिसको लेकर पाकिस्तानी समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के समर्थक उनके नाम के बैनर लहराते दिखे। सभी फेंस को इंतेजार था कि विराट और धोनी भी आएंगे, लेकिन उनके नहीं आने से प्रशंसक उदास नजर आए। स्टेडियम में एक दर्शक बैनर के जरिए कोहली का मजाक उड़ाते हुए यह बताता नजर आया कि कोहली को उसी अम्मी ने पाकिस्तान आने की इजाजत नहीं दी। ऐसे ही कई मैसेज के साथ उनके फेंस स्टेडियम में उदास नजर आए।
फाइनल मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमी चाहते थे कि इस टूर्नामेंट में भारत को भी हिस्सा लेना चाहिए था ताकि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का मैच देखने को मिलता। समर्थकों के अनुसार अगर ये दोनों खिलाड़ी भी आते तो मैच में और रोमांच आता। बता दें की वर्ल्ड XI टीम पाकिस्तान में 3 मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए गई थी। 15 सितंबर को हुए आखिरी मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड XI को 33 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
विराट का उड़ा मजाक
वहीं स्टेडियम में एक वाकया ऐसा भी हुआ जहां भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक बनाया गया। दरअसल गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में से एक जगह ऐसा बैनर देखने को मिला जिस पर लिखा था, विराट कोहली को अम्मी से इजाजत नहीं मिली पाकिस्तान आने की। हालांकि पाकिस्तान में विराट कोहली के चाहने वालों कि तादाद भी कम नहीं है। एक उर्दू न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शाहिद आफरीदी ने कहा था कि दोनों खिलाड़ी इन मैचों में खेलकर दिखा सकते थे कि खेल से बड़े-बड़े मुद्दों को भी सुलझाया जा सकता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सहवाग ने बिंदास कहा- मुझे टीम इंडिया का कोच बनना ही नहीं था, मजबूरी में किया आवेदन
दैनिक भास्कर हिंदी: अच्छी फिटनेस के लिए सारी सीमाएं लांघनी पड़ती हैं : विराट कोहली
दैनिक भास्कर हिंदी: बतौर कप्तान धोनी कभी नहीं कर पाए ये काम, रैना-कोहली ने कर दिखाया
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC ODI और T-20 में विराट कोहली की बादशाहत बरकरार