विराट ने जीत के बाद कहा अब तुम्हें हैदराबाद में देखेंगे

Virat said after the victory that now I will see you in Hyderabad
विराट ने जीत के बाद कहा अब तुम्हें हैदराबाद में देखेंगे
क्रिकेट विराट ने जीत के बाद कहा अब तुम्हें हैदराबाद में देखेंगे
हाईलाइट
  • हैदराबाद में आखिरी टी20 मैच में होगा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को वर्षा बाधित दूसरे टी20 मैच में मिली जीत के बाद कहा कि अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में निर्णायक टी20 में देखेगी।  भारत ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। सीरीज का फैसला अब हैदराबाद में आखिरी टी20 मैच में होगा।

कोहली ने दूसरे मैच में छह गेंदों में 11 रन बनाये और वह टीम की जीत के बाद काफी प्रसन्न नजर आये। विराट ने भारतीय टीम की तस्वीर घरेलू माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू एप पर पोस्ट करते हुए कहा , सीरीज अब बराबर। अब आपको हैदराबाद में देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में 90/5 का स्कोर बनाया जबकि भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन की शानदार पारी से 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Sept 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story