बेहतर लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था : हेनरिक्स

Wanted to bowl with better length: Henriques
बेहतर लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था : हेनरिक्स
बेहतर लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था : हेनरिक्स
हाईलाइट
  • बेहतर लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था : हेनरिक्स

डिजिटल डेस्क, सिडनी। चोटिल आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस की जगह भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए मोइसिस हेनरिक्स ने गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। 33 साल के आलराउंडर हेनरिक्स ने गेंदबाजी में 4.9 के इकॉनॉमी से रन दिए और श्रेयस अययर का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाले हेनरिक्स जोश हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच लपका। विराट कोहली उस वक्त 89 रन पर थे और वो पूरी तरह सेट हो चुके थे। कोहली ने हेजलवुड की गेंद पर पुल शॉट खेला और गेंद मिडविकेट पर हवा में गई। वहां तैनात हेनरिक्स ने अपने बाएं ओर जबर्दस्त डाइव लगाकर तेजी से जा रही गेंद को लपक लिया।

हेनरिक्स ने कहा कि गति में बदलाव के साथ गेंदबाजी करना अहम था। गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने लेंथ के बीचों बीच गेंदबाजी की। हेनरिक्स ने कहा, मैंने बेहतर लेंथ के साथ सही एरिया में गेंदबाजी की। एक ऐसी लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था, जहां वह हिट न कर सके। आमतौर आप गति में बदलाव के साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं।

भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने केवल चार ओवर की गेंदबाजी की, क्योंकि उनके लेंथ में निरंतरता नहीं थी। कप्तान विराट कोहली ने भी माना कि भारतीय गेंदबाज सही एरिया में गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम गेंद से ज्यादा प्रभावी नहीं थे। हमने लगातार अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की। उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और वह जानते हैं कि एंगल क्या है। उनका टोटल काफी ज्यादा था।

जब राहुल से पूछा गया कि क्या गेंदबाजों ने संघर्ष किया? तो उन्होंने कहा, संघर्ष सही शब्द नहीं होगा, लेकिन हां, हमने स्थिति से जल्दी तालमेल नहीं बैठाया। जैसा मैंने कहा, यह हमारे गेंदबाजों के लिए सीखने वाली बात है कि वह कितनी जल्दी तालमेल बैठाते हैं और विकेट लेते हैं और एक गेंदबाजी ईकाई के तौर पर सीखते हैं।

Created On :   29 Nov 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story