- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- West Indies bowling coach praised fast bowling attack
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की

हाईलाइट
- वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रॉडी एस्टविक का मानना है कि, मौजूदा समय में उनकी टीम का तेज आक्रमण बहुत अच्छी है और यह 80 और 90 के दशक के मशहूर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह खतरनाक साबित हो सकता है। वेस्टइंडीज को आठ जुलाई से इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोच ने कहा कि उनका तेज आक्रमण किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है।
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली सीरीज के लिए जेसन होल्डर, केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, चेमार होल्डर और ओशाने थॉमस जैसे तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। डेली मेल ने इस्टविक के हवाले से कहा, हमारी गेंदबाजी हमारे लिए अहम होंगे और हम कैरेबियाई में फिर से तेज गेंदबाजों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। मुझे लगता है कि उस शानदार दिनों के बाद से यह सबसे अच्छा समूह है। हमें कई तेज गेंदबाज मिले हैं, जिससे हमें लगता है कि वे दुनिया की किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं और यह एक रोमांचक समय है।
उन्होंने कहा, आपको उन शानदार गेंदबाजों को सम्मान देना होगा, लेकिन मौजूदा तेज गेंदबाजों को अपनी पहचान खुद बनानी होगी। जब मैं 80 के दशक में खेलता था तो उस समय हमारे पास काफी शानदार तेज गेंदबाज थे। कोच ने कहा, वायने डेनियल और सिल्वेस्टर क्लार्क ने 10 या 11 टेस्ट मैच ही खेले, लेकिन दोनों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करीब 900 विकेट लिए थे। हमारे पास अभी चार या पांच है और हमें उम्मीद है कि हम अपना स्तर सुधारेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का असर: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ने कहा, इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं हो सकता
दैनिक भास्कर हिंदी: टेनिस: वीनस की नजरें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने पर
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट में लौटने के वहाब के फैसले की तारीफ की
दैनिक भास्कर हिंदी: एडिडास ने देश के 75 शहरों में री-यूजेबल फेस कवर लॉन्च किए