- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- World Athletics Championship: Irfan finished 27th in walking
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : पैदल चाल में 27वें स्थान पर रहे इरफान

दोहा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के इरफान कोलोथुम थोडी यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा के फाइनल में 27वें स्थान पर रहे।
उन्होंने एक घंटे 35.21 सेकेंड में रेस पूरी की। भारत के ही अन्य खिलाड़ी देवेंद्र सिंह इस रेस में 36वें स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे 41.48 सेकेंड में रेस पूरी की।
जापान के तोशिकाजु यामानिशी ने एक घंटे 26.34 सेकेंड में रेस पूरी कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं न्यूट्रल झंडे तले खेल रहे वासिलि मुजीनोव एक घंटे 26.49 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्वीडन के पेरसेयुस कार्लस्ट्रोम एक घंटे 27 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।