विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : पैदल चाल में 27वें स्थान पर रहे इरफान

World Athletics Championship: Irfan finished 27th in walking
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : पैदल चाल में 27वें स्थान पर रहे इरफान
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : पैदल चाल में 27वें स्थान पर रहे इरफान

दोहा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के इरफान कोलोथुम थोडी यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा के फाइनल में 27वें स्थान पर रहे।

उन्होंने एक घंटे 35.21 सेकेंड में रेस पूरी की। भारत के ही अन्य खिलाड़ी देवेंद्र सिंह इस रेस में 36वें स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे 41.48 सेकेंड में रेस पूरी की।

जापान के तोशिकाजु यामानिशी ने एक घंटे 26.34 सेकेंड में रेस पूरी कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं न्यूट्रल झंडे तले खेल रहे वासिलि मुजीनोव एक घंटे 26.49 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्वीडन के पेरसेयुस कार्लस्ट्रोम एक घंटे 27 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Created On :   5 Oct 2019 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story