यूनिस, मुश्ताक को जिम्बाब्वे सीरीज के कोचिंग स्टाफ टीम में जगह मिलना मुश्किल

Younis, Mushtaq find it difficult to get a place in the Zimbabwe series coaching staff team
यूनिस, मुश्ताक को जिम्बाब्वे सीरीज के कोचिंग स्टाफ टीम में जगह मिलना मुश्किल
यूनिस, मुश्ताक को जिम्बाब्वे सीरीज के कोचिंग स्टाफ टीम में जगह मिलना मुश्किल
हाईलाइट
  • यूनिस
  • मुश्ताक को जिम्बाब्वे सीरीज के कोचिंग स्टाफ टीम में जगह मिलना मुश्किल

लाहौर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान और स्पिन बॉलिंग कोच मुश्ताक अहमद को इस महीने के अंत में जिम्बाब्वे के साथ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी स्टाफ टीम में शामिल किया जाना मुश्किल है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने अब तक यूनिस के साथ करार में विस्तार नहीं किया है। पीसीबी मानता है कि खान टेस्ट टीम के लिए उपयुक्त बैटिंग कोच हैं लेकिन वनडे और टी20 फॉरमेट के लिए वह उपयुक्त नहीं हैं।

यूनिस की गैरमौजूदगी में मुख्य कोच मिस्बाह उल हक को ही बैटिंग कोच की भूमिका निभानी पड़ सकती है।

मौजूदा टीम स्टाफ में हक के अलावा टीम मैनेजर मंसूर राणा, गेंदबाजी कोच वकार यूनिस, फील्डिंग कोच अब्दुल मजीद, फिजियो क्लिफ डेकरन, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच यासिर मलिक, सिक्योरिटी मैनेजर कर्नर रिटायर्ड उस्मान, मीडिया मैनेजर रजा राशिद और मसाजर मलंद अली शामिल हैं।

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के साथ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ये दोनों सीरीज 30 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच खेली जानी हैं।

 

जेएनएस

Created On :   21 Oct 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story