राजपूत के लिए पाकिस्तानी वीजा पाने के प्रयास में है जिम्बाब्वे क्रिकेट

Zimbabwe cricket is trying to get Pakistani visa for Rajput
राजपूत के लिए पाकिस्तानी वीजा पाने के प्रयास में है जिम्बाब्वे क्रिकेट
राजपूत के लिए पाकिस्तानी वीजा पाने के प्रयास में है जिम्बाब्वे क्रिकेट
हाईलाइट
  • राजपूत के लिए पाकिस्तानी वीजा पाने के प्रयास में है जिम्बाब्वे क्रिकेट

डिजिटल डेस्क, हरारे। जिम्बाब्वे की टीम आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरा करने वाली है और इसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट चाहता है कि उसके कोच और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत भी पाकिस्तान जाएं। इसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट राजपूत के लिए अलग से वीजा हासिल करने की तैयारी में है। जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए अक्टूबर-नवम्बर में पाकिस्तान दौरे पर होगी। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। वनडे मुकाबले 30 अक्टूबर, 1 और 3 नवम्बर को खेले जाने हैं जबकि टी20 मुकाबले 7,8 और 10 नवम्बर को होने हैं।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा है कि राजपूत उसके कोच हैं और वह चाहता है कि वह भी पाकिस्तान दौरे पर जाएं और वह इसके लिए इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तानी अधिकारियों से राजपूत के नाम वीजा जारी करने का अनुरोध करेगा। राजपूत कोरोना के कारण टीम से नहीं जुड़ सके हैं। वह अभी भारत में ही हैं। राजपूत ने कहा कि वह टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं और भारत तथा जिम्बाब्वे के बीच फ्लाइट सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

Created On :   25 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story