महाराष्ट्र: भिवंडी में एक रंगाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर मौजूद, आग बुझाने में जुटी

भिवंडी में एक रंगाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर मौजूद,  आग बुझाने में जुटी
  • भिवंडी में स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग
  • दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर मौजूद
  • आग बुझाने में जुटी कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के भिवंडी में स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। फैक्ट्री में आग किन कारणों से लिए इसका जानकारी के लिए जांच जारी है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका, आशंका जताई जा रही है कि आग फैक्ट्री के अंदर रखे रसायनों के कारण आग तेजी से फैली।

मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री से घना धुआं उठता देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी, सूचना मिलते है, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी।

दमकल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे आने तक आग काफी बढ़ चुकी थी। जैसा की उन्होंने बताया कि भयावह आग को देखते हुए दमकल विभाग ने पहुंचने के बाद और अधिक गाड़ियां बुलाई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

Created On :   6 Sept 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story