Bihar Transfer News: बिहार चुनाव से पहले एक्शन में सरकार, भारी संख्या में IAS और IPS अधिकारियों के किए तबादले

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने IAS, IPS और DPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें बड़ी संख्या में डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल है। पटना प्रमंडल के कमिश्नर डॉ. चंद्रशेखर को CM सचिवालय भेज दिया गया है। जहां पर वे सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही वे आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष का भी अतिरिक्त प्रभारी बनाए गए हैं।
इतने उच्च लेवल के अधिकारियों का हुआ तबादला
राज्य प्रशासन ने 7 आईएएस, 3 आईपीएस और 96 डीएसपी अधिकारियों में फेरबदल किया है। आदेश के मुताबिक, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को डॉ चंद्रशेखर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके साथ ही वे बुडको के प्रबंध निदेशक (MD) के अतिरिक्त पद भी संभालेंगे। उनके अलावा यशपाल मीणा को पटना नगर निगम के नगर आयुक्त बना दिया गया है। इससे पहले वे स्वास्थ्य डिपार्टमेंट में अपर सचिव के पद पर थे।
CM नीतीश कुमार के करीबी चंद्रशेखर
हाल ही में पटना के आधुनिक कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन किया गया था, उसके कार्यक्रम में सीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक वहां उपस्थित हुए। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर को अपनी कुर्सी पर बैठा दिया था और वे खड़े हो गए। जहां पर वे ताली भी बजा रहे थे। जब यह तस्वीर बाहर आई तो इस पर अफरशाही और राजनीतिक गलियारों में चर्चा होनी शुरू हो गई। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सीएम के कितने करीबी और भरोसेमंद अधिकारी है।
थप्पड़ मामले में भी खूब हुए चर्चित
राज्य में साल 2024 में बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान डॉ. चंद्रशेखर ने एक अभ्यार्थी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके अलावा वे अन्य मामलों जैसे सरकारी ऑफिस में देर से आने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करते थे, कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश। ऐसे कुछ और मामले है।
Created On :   4 Oct 2025 12:30 AM IST