राजनीति: चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रशांत किशोर ने मानी अपनी गलती, मैं चुनाव लड़ता तो शायद नतीजे कुछ होते बेहतर

चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रशांत किशोर ने मानी अपनी गलती, मैं चुनाव लड़ता तो शायद नतीजे कुछ होते बेहतर

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जनसुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर ने अपनी गलती मान ली है। वह बोले मैंने खुद इस चुनाव में उतरने से मना कर दिया था। यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी। प्रशांत ने कहा मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरी पार्टी को 4 फीसदी से भी कम मत हासिल होंगे। आगे उन्होंने कहा हमें सम्मान जनक नतीजे प्राप्त हो सकें इसके लिए हमें और कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा जनसुराज को 4 फीसदी से भी कम वोट मिलेंगे यह कभी सोचा नहीं था। बुधवार को उन्होंने कहा हमारी पार्टी भविष्य में मेहनत करती रहेगी। आगे की चुनावी लड़ाई के लिए खुद को तैयार करते रहेंगे।

प्रशांत किशोर अपनी हार पर क्या बोले?

एक इंटरव्यू के दौरान जनसुराज पार्टी के चीफ ने कहा मैं बिहार के लोगों का दिल जीते बिना पीछे नहीं हट सकता। मैंने संकल्प लिया है कि बिहार की सभी समस्याओं को हल कर के रहेंगे। इन समस्याओं को दूर करने में कितना वक्त लगेगा यह मैं नहीं जानता हूं। आपको बता दें, चुनाव में मिली हार के बाद प्रशांत किशोर कई दिनों तक चुप्पी साधे हुए थे। वह मंगलवार को मीडिया के सामने आए और सभी सवालों के जवाब दिए। मीडिया के लोगों ने उनसे जब पहला सवाल पूछा कि क्या वह राजनीति छोड़ देंगे। इस पर वह बोले आखिर मैं राजनीति के किस पद पर हूं कि छोड़ दूं।

जेडीयू क्यों जीती चुनाव- प्रशांत

मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा जहां तक राजनीति से संन्यास लेने की बात है तो JDU वास्तव में 25 सीट भी नहीं जीतती। अगर चुनाव से पहले 10 हजार रुपए वाली स्कीम लेकर न आती। इसके साथ ही इन्होंने 6 महीने में स्वरोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपए भी देने की घोषणा की थी। अब यदि 6 महीने के अंदर एनडीए सरकार अपना वादा पूरा करती है तो हम राजनीति छोड़ देंगे।

आपको बता दें, प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2022 में अपनी पार्टी की शुरूआत की थी। तभी से लगातार बिहार में कभी पदयात्रा तो कभी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे हैं। इसके अलावा चुनाव में भी वह काफी एक्टिव थे और जमकर कैंपेन भी किया था।

Created On :   19 Nov 2025 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story