बिहार विधानसभा चुनाव 2025: राजद नेता तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटलार, ECI ने कहा- पक्षपात नहीं, फोर्सेज (CAPF) पूरे देश के अलग-अलग राज्यों...

राजद नेता तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटलार, ECI ने कहा- पक्षपात नहीं, फोर्सेज (CAPF) पूरे देश के अलग-अलग राज्यों...

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वार पलट का दौर जारी है इसी बीच चुनाव आयोग ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर जवाब दिया है। तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह का पक्षपात नहीं होता। ECI ने कहा केंद्र की फोर्सेज (CAPF) पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से भेजी जाती हैं। जिसमें तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश,आंध्र-प्रदेश समेत कई राज्यों से तैनात की गई हैं।

आयोग ने तेजस्वी के बयान को लेकर क्या कहा?

मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने बताया कि इस बार बिहार में कई राज्यों से फोर्सेज आई हैं। उन्होंने बताया चुनावों के दौरान तैनात की जाने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का नियंत्रण पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन होता है। उन्होंने कहा यह मायने नहीं रखता कि फोर्स किसी NDA या गैर-NDA शासित राज्य से आ रही है। आयोग ने तेजस्वी यादव के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा चुनाव के दौरान सभी राज्यों से सेंट्रल फोर्सेज आती हैं। हम इसमें किसी तरह का कोई पक्षपात नहीं करते है।

वोटर टर्नआउट को लेकर चुनाव आयोग ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने कहा चुनाव आयोग वोटर टर्नआउट के आकड़ों को छिपा रही रही है। उन्होंने कहा वोटिंग को लेकर तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने महिला पुरुष के मतदान का खुलासा नहीं किया है। इस पर चुनाव आयोग ने कहा डेटा इसलिए अभी जारी नहीं किया गया है क्यों कि डेटा आमतौर पर अंतिम चरण के बाद ही जारी किया जाता है। महिला, पुरुष और तीसरे लिंग के मतदाताओं का विस्तृत विवरण दूसरे चरण के बाद जारी किया जाएगा।

मतदान होने के बाद डेटा कब संकलित क्या जाता है?

मतदाता टर्नआउट पर मिली जानकारी के अनुसार अंतिम लिंग अनुपात (Male/Female Voter Turnout Ratio) आमतौर पर अंतिम मतदान होने के बाद दिया जाता है। इसका मतलब है कि मतदान के दौरान तात्कालिक अनुपात में अंतर हो सकता है। लेकिन अंतिम और आधिकारिक डेटा चुनाव होने के बाद डेटा संकलित किया जाता है।

किन-किन पुलिस बलों की तैनाती होती है?

चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों पर उठे सवालों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा लगभग 80 प्रतिशत पुलिस बल केंद्रीय सशस्त पुलिस बल (CAPF) को तैनात किया जाता हैं। केवल 20 प्रतिशत पुलिस बल राज्य सशस्त पुलिस को लगाया जाता है। SAP को उपलब्धता के अनुसार 24 अलग-अलग राज्यों से आनुपातिक रूप से लिया गया है। जिसमें केरल, पंजाब, झारखंड, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं। यह भी देखा जाता है कि सुरक्षा बल किसी राज्य में राजनीतिक दल से प्रभावित न हो।

पर्यवेक्षकों में क्या देखकर नियुक्त किया जाता है?

चुनावों में पर्यवेक्षकों को सभी राज्यों से आनुपातिक रूप से लिया गया है। पर्यवेक्षकों की तैनाती में उनके मूल राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को ध्यान में नहीं रख कर नियुक्त नहीं किया जाता। जिससे उनकी निष्पक्षता सुनिश्चित होती है।

Created On :   11 Nov 2025 12:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story