ऑपरेशन सिंदूर के बाद: बीजद अध्यक्ष एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख की सराहना

बीजद अध्यक्ष एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख की सराहना
  • भारतीय सशस्त्र बलों ने शानदार काम किया
  • भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर फैसले का किया स्वागत
  • पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने हुए ध्वस्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजू जनता दल के अध्यक्ष एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर फैसले का स्वागत करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख की सराहना की है।

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने बीते दिन शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा का स्वागत करते हुए, आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख की सराहना करता हूँ। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों और आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने में शानदार काम किया है। हमारे सशस्त्र बलों को बधाई।

आपको बता दें पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना ने 6 मई की देर रात पाकिस्तान पर हवाई स्ट्राइक किया जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। इसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई। धीरे धीरे दोनों देशों के बीच चार दिनों तक हवाई संघर्ष चलता रहा। बीते दिन अमेरिका और अन्य देशों के हस्तक्षेप के बाद से दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ और संघर्ष विराम हुआ।

Created On :   11 May 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story