महिला पहलवान की मांग- लाइव हो बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट, इंडिया गेट पर कैंडल मार्च
- महिला पहलवान की मांग
- लाइव हो बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट
- इंडिया गेट पर कैंडल मार्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पिछले लगभग एक महीने से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रही महिला खिलाड़ियों ने सोमवार को श्री सिंह की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि केवल विनेश और बजरंग पुनिया ही नहीं, नाबालिग समेत जितनी भी महिला पहलवानों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर की है, वो सभी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं।
महिला पहलवानों ने मांग की कि नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि पूरे देश को पता चले कि बृजभूषण शरण सिंह ने देश की बेटियों के साथ किस तरह की ज्यादती की है। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। विनेश फोगाट ने मीडिया से भी आग्रह किया कि वो यौन शोषण के आरोपी को देश का हीरो बनाकर पेश न करे।
साक्षी मलिक ने कहा कि कल यानी 23 मई को इंडिया गेट पर पहलवान कैंडल मार्च निकालेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे। उन्होंने देशवासियों से बढ़चढ़ कर उनका समर्थन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को नए संसद भवन के सामने खापों की महिला महापंचायत होगी। इसमें देश भर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगे। महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भ फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा।
Created On :   22 May 2023 8:42 PM IST