Kanwar Yatra 2025: मंत्री कपिल मिश्रा का बड़ा दावा, कहा - "दिल्ली में कावड़ यात्रा के बीच शरारती तत्वों ने सड़क पर बिछाए कांच के टुकड़े"

मंत्री कपिल मिश्रा का बड़ा दावा, कहा - दिल्ली में कावड़ यात्रा के बीच शरारती तत्वों ने सड़क पर बिछाए कांच के टुकड़े
  • दिल्ली मंत्री ने किया बड़ा दावा
  • कावड़ यात्रा को लेकर हुई हाईल की बैठक
  • दिल्ली के सड़क पर बिछाए कांच के टुकड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना शुरू हो गया है। देशभर के शिवभक्त पैदल चलकर भागवान शिव जी को जल चड़ाने के निकलते हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से खबर सामने आई है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में कुछ शरारती तत्वों ने करीब एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े बिखेर दिए हैं। ये दावा रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने कावड़ियों को भरोसा दिलाया कि सरकार यात्रा के दौरान उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं होने देगी।

कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ''दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक किलोमीटर तक कांवड़ा यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए। PWD और नगर निगम के कर्मचारी मार्ग साफ कर रहे हैं।''

मंत्री ने कहा, ''स्थानीय विधायक संजय गोयल वहां मौजूद हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे।''

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार (11 जुलाई) से सावन का महीने की शुरूआत हो गई है। इसके संबंध में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में हाई लेवल की एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान मीटिंग में मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है और कहा कि श्रद्धालुओं किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाए।

Created On :   13 July 2025 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story