Delhi Weather Updated: दिल्ली में तेज हवाओं और गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

दिल्ली में तेज हवाओं और गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
  • दिल्ली में उमस से राहत
  • गरज चमक के साथ होगी बारिश
  • मौसम विभाग ने तेज हवाओं का जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश का दौर जारी है। इस बीच खबर मिली है कि दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश शाम से शुरू हो गई है। जिससे मौसम में बदलाव के साथ उमस से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट गरज के साथ बारिश होने से यह पश्चिमी दिशा यानी दिल्ली की तरफ बढ़ेगा। जिसके कारण बारिश की चपेट में दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूर्वी एनसीआर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि आज सुबह से ही राजधानी दिल्ली में बादल छाए हुए थे, लेकिन शाम होते-होते आसमान में काले बादल छाने शुरू हो गए। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने लगी और मौसम सुहावना हो गया। वहीं, दिल्ली से सटे इलके गाजियाबाद, गुड़गांव, और फरीदाबाद में भी बारिश हो रही है। साथ मद्धम-मद्धम (हल्की) हवाएं भी चल रही है।

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ 35 किली/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी और भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है। शुरूआत में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी, लेकिन कुछ देर बाद तूफान में बदल सकती है।

रुक-रुककर कर होगी बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने कहा कि आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। दिन में मौसम लगातार सुहावना बना रहेगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में हल्की बारिश के साथ-साथ उमस भरी गर्मी महसूस होगी।

Created On :   17 July 2025 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story