Earthquake in Gujarat: गुजरात में लगातार आ रहे भूकंप के झटके, इस कारण हिलती है धरती

- भूकंप के झटको से लोगों में दहशत का माहौल
- भूकंप आने पर क्या करना चाहिए?
- कैसे आता है भूकंप
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। बीते रविवार की रात करीब 9 बजकर 47 मिनट पर 4.0 तीव्रता से झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर ईस्ट साउथईस्ट में स्थित है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के कारण लोगों में दहशत फैली हुई है। बता दें कि कच्छ में ये तीसरी बार धरती हिली है।
इस प्रदेश में भी भूकंप के झटके
उधर, अरूणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही थी। जिसका समय 10 बजकर 59 मिनट पर भूपंक के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र सुबनसिरी बताया जा रहा है।
भूकंप आने पर क्या करना चाहिए?
भूपंक आने पर सतर्कता बरतनी चाहिए और धीरे-धीरे कुछ कदम तक हलचल करें. इससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। साथ ही भूकंप के झटकों के रुकने तक घर पर ही रहे। अगर आपको लग रहा है कि झटके बंद हो गए, तभी घर से बाहर निकले। अगर आपको लग रहा है कि भूकंप के झटके तेज आ रहे तो उस स्थित में तुरंत घर के किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं। इसके साथ ही सिर पर हाथों को रख लें।
कैसे आता है भूकंप
गौरतलब है कि धरती के भीतर उपस्थित प्लेटों के आपस में टकराने के कारण भूकंप आता है। भू-विज्ञान के जानकारों के मुताबिक, हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इन प्लेटों के टकराने से एक ऊर्जा निकलती है, जिसे भूकंप कहा जाता है।
जानकारी के मुताबिक, धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेदर धीरे-धीरे घुमती रहती है। हर वर्ष ये प्लेटें अपने स्थान से 4-5 mm तक खिसक जाती है। इस दौरान कई प्लेटें दूसरी और खिसक जाती है या फिर दूर हो जाती है। यानी इन प्लेटों की आपस में टक्कर होने से भूकंप की स्थिति पैदा हो जाती है।
Created On :   21 July 2025 2:10 AM IST