बिहार: नवनियुक्त शिक्षक को अगवा कर करा दी शादी

नवनियुक्त शिक्षक को अगवा कर करा दी शादी
  • इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया
  • इस घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई
  • इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की

डिजिटल डेस्क, हाजीपुर। पटना उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों भले ही पकड़ौआ विवाह के विरुद्ध निर्णय दिया हो, लेकिन बिहार में पकडौआ विवाह अभी थमा नहीं है। ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले से सामने, आया जहां एक नव नियुक्त शिक्षक को बंदूक के बल पर स्कूल से अगवा कर उसकी शादी करा दी गई।

यह मामला तब सामने आया जब अपहरण की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और लड़के और लड़की को बरामद कर लिया। मामला पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। यह नव नियुक्त शिक्षक महेया मालपुर निवासी गौतम कुमार का कुछ लोगों ने हथियार के बल पर बुधवार शाम अगवा कर लिया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया। इस घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से अगवा किए गए शिक्षक गौतम कुमार को बरामद कर लिया। उसके साथ उसकी नई नवेली दुल्हन भी मिली।

पूछताछ में युवक ने बताया कि जबरन बंदूक के बल पर उसकी शादी करा दी गई। इधर, शिक्षक के दादा ने स्थानीय थाना में अपहरण से संबंधित एक मामला दर्ज कराया है, इसमें पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर अपहृत शिक्षक को बरामद कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2023 5:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story