MP News: मंडला को 23 और बड़वानी को 30 मेडिकल ऑफिसर मिले, 30 मिनट की दूरी पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधा

मंडला को 23 और बड़वानी को 30 मेडिकल ऑफिसर मिले, 30 मिनट की दूरी पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मप्र ने एक साथ 100 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की है। अधिकतर नियुक्तियां आकांक्षी और उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में की गई है।

डिजिटल डेस्क, भाेपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मप्र ने एक साथ 100 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की है। अधिकतर नियुक्तियां आकांक्षी और उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में की गई है। ये सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बडवानी, उमरिया, शहडोल, मण्डला, छतरपुर व दमोह जिलों के उप स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर में काम करेंगे। इनकी नियुक्ति के बाद ग्रामीण इलाकों की आबादी को निकट ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की अवधारणा को शामिल किया गया था। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 12 सेवाओं के हेल्थ पैकेज द्वारा समग्र सेवा उपलब्ध करवाई जा रहे हैं, जिनमें गर्भावस्था देखभाल, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य, संचारी एवं असंचारी रोगों का प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल, मुख रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, नाक, कान गला रोग और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल है। इन केंद्रों में 17 प्रकार की पैथोलॉजी जांच और 126 प्रकार की औषधियां निशुल्क उपलब्ध होगी।

योग व पोषण जैसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम भी चलाए जा रहे। वर्तमान में प्रदेश में 12655 आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। प्रदेश के 97 प्रतिशत से ज्यादा केंद्रों में नियुक्तियां की जा चुकी हैं। एनएचएम ने उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी कोर्स कराया और उत्तीर्ण होने के बाद पदस्थापना के लिए विकल्प चयन का मौका दिया था। जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अभिलेखों के सत्यापन उपरांत अंतिम नियुक्ति आदेश जारी कर रहे है।

Created On :   28 Nov 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story