लूट और हत्या: चौथे दिन पुलिस ने खड़े किए हाथ
डिजिटल डेस्क, कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ऑधारकाप में लूट और हत्या के मामले में चौथे दिन पुलिस ने हाथ खड़े करते हुए अब सूचना देने वालों से मदद मांगी है। पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन ने 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। सूचना और जानकारी देने वालों को यह इनाम दिया जाएगा। जिसमें जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 3-4 जुलाई की दरम्यानी रात बदमाशों ने शेयर मार्केट व्यापारी मनीष शर्मा के घर में सोने-चांदी के जेवरात की लूट और धारदार हथियार से मनीष और उसकी पत्नी पूनम के साथ बेटे सत्या शर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिसमें घायल मनीष की मौत 4 जुलाई को देर शाम हो गई थी। अभी तक पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।
इस तरह से पुलिस का बदला पैंतरा
शहर के अंदर इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए। 4 जुलाई को देर रात पुलिस द्वारा बकायदा जानकारी दी गई कि एक आरोपी को पकड़ लिया है। साथ ही उसके साथ शामिल तीन अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है। आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम लगी है। यहां तक कि चार टीमें उत्तरप्रदेश और प्रदेश के अन्य राज्यों में आरोपियों की निशानदेही पर पहुंची। ऐसा लग रहा था कि आरोपियों के नाम सामने आ जाने पर अब पुलिस जल्द गिरफ्तारी कर लेगी, लेकिन अभी तक तो एफआईआर में आरोपियों के नाम को भी खाकी शामिल नहीं कर सकी है।
Created On :   8 July 2023 9:49 PM IST