- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंघार का आरोप, किसानों को नहीं मिल...
MP News: सिंघार का आरोप, किसानों को नहीं मिल रही खाद, सरकार के पास सही आंकड़े भी नहीं

- उमंग सिंघार का बड़ा आरोप
- किसानों को लेकर किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर विफल रही है। प्रदेश में लगातार किसानों को खाद की कमी की वजह से नहीं मिल पा रही लेकिन मंत्री झूठे बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे । जनहित में, बिना डरे सबको आवाज उठानी चाहिए। सरकार के पास न तो खाद की वास्तविक मांग का कोई आंकड़ा है और न ही इसके समाधान की रणनीति। किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ रही। लेकिन किसान संघ गायब है।
प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव को लेकर सिंघार ने कहा कि भाजपा ने अपनी ही सरकार का आदेश पलट दिया है। असली कारण यह है कि सरकार के पास खरीदी-बिक्री के लिए पैसे नहीं बचे हैं। कई सालों से बंद पड़े छात्र संघ चुनावों को अब तक क्यों नहीं शुरू किया गया। सरकार का खजाना पूरी तरह खाली है और वह कर्ज में डूबी है।
पीथमपुर हादसे में आदिवासी मजदूरों की मौत पर सिंघार ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक घटना है। इंडस्ट्रियल एरिया में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रहीं। केवल जांच के आदेश देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। क्या प्रदेश में मजदूरों की जान इतनी सस्ती हो गई है? सरकार का काम सिर्फ उद्योगपतियों और कंपनियों की रक्षा करना है? जिला दंडाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी जाती है, लेकिन असली मुद्दा मजदूरों की सुरक्षा का है। सिंघार ने मृतक मजदूरों के परिवारों को उचित मुआवजा और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Created On :   10 Sept 2025 5:42 PM IST