राज्य में पांच नए डी फार्मा कॉलेजों को मंजूरी, चार विदर्भ में

राज्य में पांच नए डी फार्मा कॉलेजों को मंजूरी, चार विदर्भ में
  • 60 सीटें उपलब्ध होंगी हर संस्थान में
  • 224 डी फार्मा कॉलेज फिलहाल राज्य में

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से राज्य में पांच नए निजी डी फार्मा कॉलेज खुलेंगे। गैर स्वायत्त और स्थायी रूप से बिना अनुदानित इन कॉलेजों में से चार विदर्भ में, जबकि एक कोल्हापुर में खुलेगा। नई दिल्ली स्थित फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद राज्य सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी नए कॉलेजों को शर्तों के साथ मान्यता दे दी है। शुक्रवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया गया है।

प्रवेश नियमों के अनुसार

आदेश में कहा गया है कि इन सभी संस्थानों में 60 सीटें उपलब्ध होंगी। बारहवीं के बाद छात्र इन संस्थानों से फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। फिलहाल राज्य में फार्मेसी 224 कॉलेज हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों को दाखिला देने से पहले संबंधित संस्थानों को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की सभी शर्तों को पूरा करना होगा। दाखिला भी सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित नियमों के मुताबिक ही दिया जाएगा।

संस्थानों को माननी होंगी शर्तें

महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा मंडल से भी संलग्नता हासिल करनी होगी।

संस्थाओं को ज्यादा फीस वसूलने, शिक्षकों और तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति के दौरान नियमों का पालन करना होगा।

नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

यहां हो सकेगी डी फार्मा की पढ़ाई

आदर्श इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, नंदनवन, जगनाडे क्वेयर, नागपुर

जे वी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, राजुरा गढचांदुर रोड, चंद्रपुर

माउली इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च सेंटर, बंधे कैंपस, कोंढला रोड वाशिम

संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शिवाजी चौक रोड, चंद्रपुर

श्री दत्ता शिक्षण प्रसारक मंडल अलका पाटील कॉलेज ऑफ फार्मेसी, काले बाजार भोगांव रोड, कोल्हापुर

Created On :   20 May 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story