- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- 4 करोड़, 96 लाख की दिल्ली की कंपनी...
Parbhani News: 4 करोड़, 96 लाख की दिल्ली की कंपनी के साथ धोखाधड़ी

- मानवत से एक व्यक्ति गिरफ्तार
- दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल की स्पेशल यूनिट को मिली थी शिकायत
Parbhani News परभणी जिले के मानवत निवासी एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने 11 जुलाई को 4 करोड़, 96 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को मानवत के न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया है।
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल की स्पेशल यूनिट को 27 नवंबर, 2024 को राजस्थान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड नामक कंपनी से 4 करोड़, 96 लाख रुपए की ठगी की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें अज्ञात व्यक्ति ने अपने पास मौजूद मोबाइल नंबर से कंपनी के विभिन्न संपर्कों को यह संदेश भेजा कि वह राजस्थान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड का प्रबंध निदेशक है, और इस प्रकार विश्वास में लेकर दो अलग-अलग खातों में आरटीजीएस के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाए। पहले खाते में 1 करोड़, 96 लाख रुपए और दूसरे खाते में 3 करोड़ रुपए इस प्रकार कुल 4 करोड़, 96 लाख रुपए आरोपी ने अपने नियंत्रण वाले खातों में ट्रांसफर करवाए थे।
इस संबंध में कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी संजय मित्तल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वाट्सएप नंबर 9939188823 के माध्यम से खुद को कंपनी का एमडी बताते हुए ठगी करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 319(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान मानवत निवासी रामनिवास दगडिया की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने मानवत पुलिस स्टेशन की सहायता से रामनिवास दगडिया को गिरफ्तार किया।
Created On :   12 July 2025 6:51 PM IST