- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली जिले के देलोड़ा में जंगली...
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले के देलोड़ा में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

- खेत परिसर में पहुंचकर एक झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया
- ग्रामीणों ने टाॅर्च दिखाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया
Gadchiroli News पिछले कुछ दिनों से शांत बैठे जंगली हाथियों के झुंड ने मूसलाधार बारिश का दौर थमते ही गांव परिसर में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। गुरुवार की रात जंगली हाथियों ने तहसील के ग्राम देलोडा (बु) के खेत परिसर में पहुंचकर एक झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया। वहीं खेत में पहुंचकर धान के पौधों को भी तहस-नहस कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों के झुंड ने परिसर के ही ग्राम टेंभा के प्रवेश द्वार पर प्रवेश किया। जहां ग्रामीणों ने टाॅर्च दिखाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया। शुक्रवार को वनविभाग की टीम ने दोनों स्थानों पर पहुंचकर पंचनामा किया और नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की।
यहां बता दें कि, पिछले साढ़े तीन वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड जिले में मौजूद है। बारिश का दौर शुरू रहने से कुछ दिनों से यह झुंड शांत बैठा हुआ था। लेकिन बारिश थमते ही हाथियों ने विचरण करना शुरू किया और गुरुवार की रात देलोड़ा परिसर में परिसर में प्रवेश किया। जहां हाथियों ने देलोडा निवासी शामराव पदा नामक किसान के खेत में प्रवेश कर एक झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया। जिसके कारण उन्हीं के खेत में लगाए गये धान की फसल को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया।
इस घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों ने टेंभा गांव परिसर में प्रवेश किया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के अधिकांश नागरिक प्रवेश द्वार पर पहुंच गये और उन्होंने टॉर्च दिखाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया। इस झुंड में हाथियों की संख्या करीब 28 होकर यदि यह झुंड ग्राम टेंभा में प्रवेश करता तो बड़ा नुकसान होता।
Created On :   12 July 2025 7:13 PM IST