30 तोला सोना चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

30 तोला सोना चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
  • 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाली पुलिस
  • सोना गलाकर बेचते थे, अन्य आरोपियों की तलाश

डिजिटल डेस्क, निज प्रतिनिधि, नागपुर । हुड़केश्वर पुलिस ने दो शातिर चोरों से 30 तोला सोना सहित करीब 23 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों के नाम शुभम उर्फ मुन्नी चंद्रशेखर मून (25) सोमवारी क्वार्टर, सक्करदरा और राकेश उर्फ ढोक सुनील लखोटे (34) शताब्दी नगर, रामेश्वरी रिंग रोड अजनी निवासी है।

4 किमी पैदल चली पुलिस : हुड़केश्वर के थानेदार जग्वेंद्र सिंह राजपूत ने पत्र परिषद में बताया कि दोनों आरोपी शादी समारोह के आस-पास के इलाके में बंद मकान की रेकी करते थे। उसके बाद उस मकान में चोरी करते थे। आरोपियों की खोजबीन के लिए 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। आरोपियों ने चोरी का माल हुड़केश्वर इलाके से काफी दूर ले जाकर जमीन के अंदर छिपाकर रखा था। आरोपियों ने जिस जगह पर चोरी का माल छिपाकर रखा था। उसके लिए पुलिस को करीब 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। आरोपी मून की लखोटे से दोस्ती होने के बाद उसके साथ चोरियां करने लगा।

गहने गलाकर बेचा : आरोपियों से चोरी का माल खरीदने वाले सुुरभि ज्वेलर्स के मालिक संजय महादेव गुरव (58) चक्रधर नगर निवासी को भी आरोपी बनाया गया है। संजय गुरव इतवारी स्थित आरडी गोल्ड टेस्टिंग दुकान के मालिक दीपक सालुंखे कल्याणेश्वर मंदिर महल निवासी के पास चोरी के गहने गलाकर बेचा है। दीपक सालुंखे से करीब 330 ग्राम सोना बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीसीआर लेकर उनसे करीब 23 लाख का माल जब्त किया है।

8 मामले उजागर : आरोपी राकेश और शुभम से चोरी के 8 मामले उजागर किए गए हैं। इन आरोपियों ने वेकोलि के सेवानिवृत्त अधिकारी व सूर्योदय नगर हुड़केश्वर रोड निवासी नरेंद्र कोहाड के घर में चोरी कर 33 तोला सोना व अन्य माल सहित 17 लाख रुपए का माल चुराकर ले गए थे। उन्होंने अपने बच्चों की शादी के लिए सोना जमा कर रखा था। इस बारे में हुड़केश्वर थाने में मामला दर्ज था। करीब दो हफ्ते तक लगातार छानबीन के बाद आरोपी राकेश और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके बाद आरोपियों से चोरी का माल जब्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। द्वितीय पुलिस निरीक्षक विक्रांत सगणे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रशांत राऊत, पुलिस नायब राजेश मोते, परिमंडल 4 साइबर सेल के हवलदार दीपक तर्रेकर, प्रदीप भदाडे, चंद्रशेखर कौरती, मुकेश कन्नाके ने कार्रवाई की।

Created On :   26 May 2023 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story