मध्यवर्ती संग्रहालय पर पांच हजार, अहर्निश अस्पताल पर 25 हजार जुर्माना

मध्यवर्ती संग्रहालय पर पांच हजार, अहर्निश अस्पताल पर 25 हजार जुर्माना
  • कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाया
  • सड़क किनारे जूठन फेंका

डिजिटल डेस्क, भास्कर संवाददाता , नागपुर। एनडीएस दल ने 9 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 70 हजार रुपए जुर्माना ठोंका। उसमें मीठा नीम दरगाह के पास मध्यवर्ती संग्रहालय परिसर में कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया। वहीं रानी दुर्गावती चौक परिसर में अहर्निश अस्पताल से मेडिकल वेस्ट सामान्य कचरे में मिलाने पर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। अन्य प्रतिष्ठानों में राम नगर चौक स्थित कुशन क्रियेटर्स से सड़क किनारे जूठन फेंकने पर 10 हजार रुपए, वेस्ट हाईकोर्ट रोड पर नैचरल आइस्क्रीम संचालक द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने पर 5 हजार, हुडकेश्वर रोड स्थित मेंढेकर अस्पताल का कचरा सड़क किनारे मिलने पर 5 हजार, नरेंद्र नगर में मे. लेविनो टवेल बिल्डर्स द्वारा सड़क किनारे निर्माण सामग्री डालने पर 10 हजार, गांधीबाग जोन में दारवे किराना स्टाेर्स में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर 5 हजार रुपए, वर्धमान नगर में श्रीनिवास राठी पर 5 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया।

Created On :   24 May 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story