विशेष पेंशन शिविर में 112 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण "खुशियों की दास्ताँ" पीपीओ हुए जारी!

112 pending cases resolved in special pension camp, Khushiyon ki tales PPO continues!
विशेष पेंशन शिविर में 112 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण "खुशियों की दास्ताँ" पीपीओ हुए जारी!
खुशियों की दास्ताँ विशेष पेंशन शिविर में 112 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण "खुशियों की दास्ताँ" पीपीओ हुए जारी!

डिजिटल डेस्क | सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार माह सितम्बर की स्थिति सेवा निवृत्त हुए कुल 206 शासकीय कर्मियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण किए जाने के उद्देश्य जिले में 13 से 24 सितम्बर तक विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में म.प्र. अधीनस्थ लेखा सेवा के अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों के निराकरण में अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर लंबित 206 प्रकरणों में से कुल 112 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया हैं।

सभी संबंधित सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पीपीओं जारी कर दिए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर शेष बचे प्रकरणों में सुधार कार्य तथा विभागों से अपेक्षित कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया है।

Created On :   30 Sep 2021 9:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story