कलेक्टर ने किया भीमगढ डेम का निरीक्षण!

Collector inspected Bhimgarh Dam!
कलेक्टर ने किया भीमगढ डेम का निरीक्षण!
भीमगढ डेम का निरीक्षण! कलेक्टर ने किया भीमगढ डेम का निरीक्षण!

डिजिटल डेस्क | सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने 19 अगस्त को भीमगढ डेम का निरीक्षण किया गया। उन्होने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से वर्तमान में डेम में जलभराव सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री सिद्धार्थ जैन, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग केवलारी संभाग सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   20 Aug 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story