शराब के नशे में कर दी बेटियों की पिटाई, फिर फांसी लगा ली

Daughters were beaten up while intoxicated, then hanged
शराब के नशे में कर दी बेटियों की पिटाई, फिर फांसी लगा ली
पत्नी पहले ही छोड़कर चली गई थी शराब के नशे में कर दी बेटियों की पिटाई, फिर फांसी लगा ली

डिजिटल  डेस्क, नागपुर । बेटियों को पीटने के बाद पिता ने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। शनिवार को हुड़केश्वर थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया। मृतक हुड़केश्वर बुजुर्ग निवासी गणेश ठाकरे (43) है। गणेश शराब का आदी होने के कारण करीब दस वर्ष पहले उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों को गणेश के पास छोड़कर चली गई। तब से गणेश दोनों बेटियों का लालन-पालन कर रहा था। शनिवार को सुबह भी 8.30 बजे गणेश शराब पीकर घर आया। बेटियों ने सुबह-सुबह शराब पीने पर उसे  भला-बुरा कहा। इससे नाराज होकर गणेश ने बेटी राजश्री व उसकी छोटी बहन की पिटाई कर दी। इससे राजश्री और छोटी बहन घर से भाग गई। इसके बाद गणेश ने सीलिंग फैन को दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। उप-निरीक्षक पवार ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया।

आटो में सवार महिलाओं ने उड़ाया मंगलसूत्र
रहाटे नगर टोली निवासी कमलाबाई सिद्धार्थ घोड़ेस्वार (60) रविवार को दोपहर 12.30 बजे के दौरान ऑटो रिक्शा में सवार होकर कहीं जा रही थीं। लोहार समाज भवन चौक से मानवता स्कूल चौक के बीच ऑटो में सवार दो अन्य महिलाओं ने कमलाबई की पर्स से 20 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र चुरा लिया। प्रकरण दर्ज किया गया है, अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

अपार्टमेंट में घुसकर महिला की चेन छीनी
अपार्टमेंट परिसर में घुसकर महिला की चेन छीनने की घटना अजनी थानांतर्गत शनिवार की रात हुई। आरोपी स्नैचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जयवंत नगर निवासी मथुरा अपार्टमेंट निवासी प्रभा अरुण नेवासेकर (69) हैं। शनिवार को रात 8.30 बजे प्रभा सब्जी खरीदने के बाद अपने फ्लैट में जा रही थीं। इस दौरान पीछे से 20 से 25 वर्षीय स्नैचर आया और प्रभा कुछ समझ पाती इसके पहले वह झटका मारकर उनके गले से 35 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन छीनकर भाग गया। प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
 
 

Created On :   9 Aug 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story