पिज्जा का आर्डर देने के चक्कर में बुजुर्ग महिला ने गंवाए 11 लाख

Elderly woman lost 11 lakhs in order to order pizza
पिज्जा का आर्डर देने के चक्कर में बुजुर्ग महिला ने गंवाए 11 लाख
फ्राड पिज्जा का आर्डर देने के चक्कर में बुजुर्ग महिला ने गंवाए 11 लाख

डिजिटल डेस्क,मुंबई। साइबर पुलिस द्वारा बार-बार चेताए जाने के बावजूद लोग लगातार सायबर ठगों के शिकार बन रहे हैं। अब बुजुर्ग महिला ने पिज्जा के लिए ऑनलाइन ऑर्डर के चक्कर में 11 लाख रुपए गवां दिए। धोखाधड़ी की यह घटना उस वक्त हुयी जब बुजुर्ग महिला पिज्जा और सूखे मेवे का ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान खोए पैसे को वापस पाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी का पता तब चला जब महिला ने हाल ही में बीकेसी थाने में संपर्क कर पुलिस को इसकी शिकायत दी।उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और अन्य प्रावधानों के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के मुताबिक महानगर के पश्चिमी उपनगर अंधेरी की रहने वाली महिला ने पिछले साल जुलाई में पिज्जा का ऑर्डर दिया था और इसके लिये फोन से भुगतान करते समये उनके9999 रुपये खाते से कट गए थे। इसीप्रकार29 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के खाते से 1496 रुपये गायब हो गये जब वह सूखे मेवे का आर्डर कर रही थी । उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों में खोई हुई राशि की वसूली के लिए महिला ने गूगल सर्च के दौरान मिले एक फोन नंबर पर संपर्क किया।

ठग ने उन्हें फोन पर पैसे वापस दिलाने का वादा किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने बुजुर्ग महिला को मोबाइल फोन पर एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा, जिससे उसकी पहुंच महिला के डिवाइस तक हो गयी। उन्होंने कहा कि आरोपी को शिकायतकर्ता के फोन, उसके बैंक खाते के विवरण और पासवर्ड आदि की जानकारी मिल गयी। अधिकारीनेबतायाठगने14 नवंबर से एक दिसंबर 2021 के बीच महिला के खाते से 11.78 लाख रुपये स्थानांतरित कर लिये।शिकायतकर्ता ने इस बात का पता चलने पर पुलिस से संपर्क किया।

Created On :   15 Jan 2022 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story