हर पात्र व्यक्ति को निःशुल्क राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं- श्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक!

हर पात्र व्यक्ति को निःशुल्क राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं- श्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक!
हर पात्र व्यक्ति को निःशुल्क राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं- श्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक!

डिजिटल डेस्क | शहडोल प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला कोविड प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने आज शहडोल जिले में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेकर कहा है कि, गरीब तथा कमजोर वर्ग के हर पात्र लोगों को निःशुल्क राशन का वितरण कराना सुनिश्चित करें तथा शासन के गाइड लाइन के अनुसार सभी पात्र लोगांे को पात्रता पर्ची के आधार पर उन्हें समय पर कोविड-19 के संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करते हुए राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि, राशन वितरण की निगरानी हेतु जिन विभागों के अधिकारी कोविड-19 संक्रमण के दौरान उनके विभागों में कम काम हो उन्हें इस डियूटी में लगाया जाएं।

उन्होंने कहा कि, प्रदेश शासन का अभी पूरा ध्यान कोविड-19 संक्रमण को रोकने तथा लाॅकडाउन के कारण प्रभावित ठेला व्यवसायी छोटी-मोटी दुकान चलाने वाले लोग एवं अन्य गरीब तबके के व्यक्ति जिनके राशन कार्ड नही बन पाते उन सभी को निःषुल्क राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें जिससे लोग भूखे न रहने पायें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, राशन दुकानों में सूचना फलक लगाकर जानकरियां उपलब्ध कराएं तथा भीड़-भाड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो , सभी खाद्यान्न दुकान में आने वाले लोग मास्क का उपयोग करें ऐसी व्यवस्थाएं बनाना भी सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायतों के आपदा प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यगण राशन बटवानें में सहयोग करें तथा विभागीय अधिकारी राशन वितरण की निगरानी भी करें, राशन वितरण की प्रतिदिन की जानकारी संकलित कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, राशन से कोई भी मजदूर वंचित न होने पाएं इसका भी पूरा ध्यान रखें, नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पार्षदगण राशन वितरण में सहयोग करें।

उन्हांेने कहा कि,सभी वर्ग के लोग आपस में मिलकर कोरोना को कम करने का प्रयास करें, ग्रामीण क्षेत्र में पम्पलेट के माध्यम से वैक्सीन लगवानें हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाएं एवं वैक्सीन के लाभ व न लगाने से नुकसान के संबंध में भी ग्रामीण को समझाइश दें तभी कोरोना संक्रमण से निजात दिलाई जा सकती है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि, वैक्सीनेशन का कार्य सत्त रूप से जारी है, इस कार्य हेतु समाज के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों के लोग मिलकर वैक्सीनेशन को गति देने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे तथा जिला प्रशासन से सूची बनाकर वैक्सीनेशन कराने हेतु शेयर भी करें। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर में ऐसे 25-30 लोगों को जो तकनीकी जानकारी नही रखतें उनका रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीनेशन कराने में मद्द भी करें। कलेक्टर ने किल कोरोना अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा संक्रमण संबंधी जानकारी भी विस्तार से दी। कलेक्टर ने कहा कि, संभावित तीसरी लहर की तैयारी हेतु लगभग 57 लाख रूपये जारी किये जा चुके है तथा जिला मुख्यालय में आक्सीजनयुक्त 60 बेड् एवं सभी विकासखण्डों में 20-20 बेडो की व्यवस्था को तीव्र गति दी जा रही है।

कलेक्टर ने कहा कि, आज शाम से 31 मई तक लाॅकडाउन के पालन में कड़ाई की जाएगी और अनावश्यक रूप से सड़को में घूमने वालों के विरूद्ध सख्ती से कड़ी कार्यवाही होगी। बैठक में सिविल सर्जन ने जिला चिकित्सालय में लगाई गई सीटी स्कैन मशीन हेतु 02 लैब टेक्निशियन की मांग रखते हुए कहा कि, उक्त पदों की पूर्ति हो जाने से 24 घंटे सीटी स्कैन की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जा सकेगी, जिस पर प्रभारी मंत्री ने शासन को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन हेतु प्रयासों को गति प्रदान करने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझावं भी दिये। बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिह मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, डीन मेडिकल काॅलेज डॉ.. मिलिंद शिरालकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.. एमएस सागर, सिविल सर्जन डॉ.. जीएस परिहार, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्हीडी पाण्डे, श्री अखिलेश तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष भदौरिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री विवेक पाण्डे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह, सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श%E

Created On :   25 May 2021 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story