पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता सहित 8  खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Fraud case filed against 8 including former BJP MLA Narendra Mehta
पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता सहित 8  खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता सहित 8  खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में शिकायतकर्ता जय शुक्ला रियल इस्टेट कारोबारी है। शुक्ला का दावा है कि मेहता उन पर एक मामले में बिल्डर से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। शुक्ला की शिकायत पर काशीमीरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं मेहता का दावा है कि राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है। शुक्ला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि काशीमीरा इलाके में बन रही एक इमारत को लेकर इसे बनाने वाली कंपनी राज बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के मुस्ताली सिधपुरवाला और हातिम मियाजीवाला नाम के बिल्डरों से समझौता हुआ था।

शुक्ला ने बिल्डरों को दो करोड़ 49 लाख रुपए दिए थे बदले में उन्हें सेलिंग एजेंट बनाया गया था। इमारत के फ्लैटों की बिक्री का अधिकार उनके पास था और उन्हें इसके बदले कमीशन मिलना था। लेकिन समय पर परियोजना पूरी नहीं हुई। इसके बाद मियाजीवाला ने उन पर एग्रीमेंट आगे बढ़ाने का दवाब डालना शुरू किया लेकिन शुक्ला ने इनकार करते हुए पैसे वापस मांगे। इस बीच इसी साल छह जनवरी को नरेंद्र मेहता ने उन्हें फोन किया और सेवन इलेवन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया।

 शुक्ला के मुताबिक मेहता ने उन्हें विवाद के बारे में पूछा और समझौता करने को कहा। इसके बाद उन्होंने मेहता को समझाया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक मेहता ने उन्हें धमकी दी कि मैटर सेटल कर लो वरना जो मिल रहा है वह भी नहीं मिलेगा। वहीं मेहता का दावा है कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। शुक्ला ही उनके पास मदद मांगने आए थे। शुक्ला से उन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया इसलिए ठगी का सवाल ही नहीं उठता। शुक्ला के मुताबिक मेहता ने उनसे कहा कि मैं इस मामले में केवल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहने पर ही पीछे हटूंगा।   

Created On :   6 Aug 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story