एटीएम कार्ड बदल कर रुपए पार करने वाले गैंग का पर्दाफाश 

Gang change atm card and withdraw money arrested by satna police
 एटीएम कार्ड बदल कर रुपए पार करने वाले गैंग का पर्दाफाश 
 एटीएम कार्ड बदल कर रुपए पार करने वाले गैंग का पर्दाफाश 

डिजिटल डेस्क, सतना। एटीएम धारकों की मदद के बहाने कार्ड बदलकर नगदी पार करने वाले गिरोह को नागौद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिनके जरिए तीन थाना क्षेत्रों की 8 वारदातों में 4 लाख 10 हजार रूपए उड़ाने का खुलासा किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर रुपए हड़पने के मामले लगातार सामने आने पर सभी थाना प्रभारियों को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए गए थे।

इसी दौरान गत दोपहर को नागौद टीआई अजय सिंह पवार को खबर मिली की पन्ना जिले के कुछ बदमाश सतना और मैहर में वारदात के इरादे से रवाना हुए हैं। लिहाजा गल्ला मंडी तिराहे के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। तकरीबन सवा 4 बजे बाइक क्रमांक एमपी 53 एमसी 8163, एमपी 35 एमजी 3544 और एमपी 19 एमएन 8455 पर सवार होकर  युवक चेक पोस्ट के पास पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखकर वापस जाने लगे। तब सतर्क पुलिस कर्मियों ने खदेड़कर सभी को दबोच लिया और तलाशी ली तो उनके पास से 16 एटीएम व 6 हजार 730 रूपए बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक सवारों ने एटीएम बूथ पर नजर रखते हुए किसी वजह से रूपए निकालने में परेशानी का सामना कर रहे लोगों की मदद के बहाने कार्ड बदल कर नागौद में 3, मैहर व कोलगवां में 2-2 और कोतवाली थाना क्षेत्र में 1 वारदात करने का खुलासा किया। गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने और अनसुलझी वारदातों में लिप्तता के साक्ष्य जुटाने के साथ ही पीडि़त़ों से शिनाख्त कराने के लिए पुलिस के आग्रह पर न्यायालय ने बदमाशों को मंगलवार तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गैंग के सदस्य जुआं, सट्टा में बड़ी रकम हारने के बाद कर्ज चुकाने के लिए अपराध करने निकलते थे। इनके खिलाफ कर्वी, बांदा, पन्ना में भी प्रकरण दर्ज हैं। पूर्व में ज्यादातर बदमाशों को पन्ना में गिरफ्तार किया जा चुका है।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने जालसाज गिरोह के सदस्य चिन्टू उर्फ दयानन्द विश्वकर्मा पिता रामचरण विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी देवेन्द्र नगर, अनुज पाठक पिता राजेन्द्र प्रसाद पाठक उम्र 23 साल निवासी चांदनी चौक-देवेन्द्र नगर, सतेन्द्र गौतम पिता प्रभूदयाल गौतम उम्र 26 साल निवासी बडागांव-देवेन्द्र नगर, सोमकमल सोनी पिता वंशीधर सोनी उम्र 24 साल निवासी बडागांव-देवेन्द्र नगर, भोलू उर्फ अनिरूद्ध सिंह पिता सूरजपाल सिंह उम्र 29 साल निवासी तलैया मोहल्ला-देवेन्द्र नगर, तूफान खान उर्फ रिंकू पिता हुसैन खान उम्र 26 साल निवासी तलैया मोहल्ला- देवेन्द्र नगर जिला पन्ना एवं रामप्यारे उर्फ छंगा चौधरी पिता कल्ला प्रसाद चौधरी उम्र 29 साल निवासी ग्राम नुनगरा थाना सिंहपुर शामिल हैं।

ये मामले खुले
इनकी तलाशी लेने पर चिंटू उर्फ दयानंद के कब्जे से 2 एटीएम कार्ड, 1 मोबाइल, 1 बाइक और 760 रूपए मिले। वहीं रामप्यारे उर्फ छंगा चौधरी के पास 4 एटीएम कार्ड और 1 मोबाइल मिला, जिसने श्यामलाल चौधरी के साथ मिलकर नागौद में 62 हजार रूपए उड़ाए थे। इसी प्रकार अनुज के पास 3 एटीएम, 3 हजार 170 रूपए और टीवीएस स्टार सिटी बाइक मिली। जबकि सतेन्द्र गौतम से 2 एटीएम व 28 सौ रूपए, सोमकमल सोनी से 3 एटीएम, 1 मोबाइल और 1 टीवीएस अपाची बाइक, भोलू उर्फ अनिरूद्ध सिंह के पास से 3 एटीएम, 1 मोबाइल और तूफान खान के पास 2 एटीएम व 1 मोबाइल बरामद हुआ। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 0/19 धारा 41(1-4) सीआरपीसी एवं 420 आईपीसी कायम किया गया तो नागौद थाने में पूर्व से दर्ज अपराध क्रमांक 103/19 धारा 420 में रामप्यारे की गिरफ्तारी की गई। इस गिरोह ने जिमी सौदागर और राज सौदागर के साथ मिलकर सतना, मैहर व नागौद में भी वारदातें की हैं। 
 

Created On :   29 April 2019 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story