डकैती की तैयारी में जुटे बदमाशों के गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। डकैती की तैयारी में बैठे बदमाशों के गिरोह के 5 आरोपियों को नया कामठी पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के नाम तनवीर अंसारी (22), साहिल धरमपाल मेश्राम (18), शेख फारूक शेख अमीर (22) वनदेवी नगर, नागपुर, संतोष बाबाराव चव्हाण (23) गुलशन नगर नागपुर और तौसिफ शेख अयूब शेख (28) नवीन कामठी, नागपुर निवासी है। इन आरोपियों से दोपहिया वाहन व घातक शस्त्र जब्त किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नया कामठी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ आरोपी हथियारों से लैस होकर पीएनटी कॉलोनी कलमना रोड रनाला के पास कच्ची सडक पर नागपुर- कामठी रोड पर बैठे हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस दस्ते ने आरोपी तनवीर अंसारी, साहिल मेश्राम, शेख फारुख, संतोष चव्हाण और तौसिफ शेख को धरदबोचा।
Created On :   10 Aug 2021 3:34 PM IST