नगर विकास योजना की दावा आपत्ति की सुनवाई 26 को!

Hearing of claim objection of city development plan on 26!
नगर विकास योजना की दावा आपत्ति की सुनवाई 26 को!
नगर विकास योजना नगर विकास योजना की दावा आपत्ति की सुनवाई 26 को!

डिजिटल डेस्क | सिवनी सहायक संचालक, नगर एव ग्राम निवेश द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिवनी अमृत नगर विकास योजना प्रारूप 2035 पर प्राप्त आपत्ति / सुझावों की सुनवाई 26 अगस्त 21 को 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागृह सिवनी मे की जावेगी।

जिसमें शासन द्वारा धारा 17 क (2) के अधीन गठित समिति के सदस्यों के समक्ष आपत्ति / सुझावकर्ता उपस्थित होकर अपना मत -विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति / सुझावकर्ता पूर्व मे प्रस्तुत दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लेकर उपस्थित होवे।

Created On :   20 Aug 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story