कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे कराएं अपना नाम रजिस्टर, यहां जानें पूरा तरीका

How to vaccine registration Covid-19 vaccine registration to open for public today at Co-Win 2.0 portal
कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे कराएं अपना नाम रजिस्टर, यहां जानें पूरा तरीका
कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे कराएं अपना नाम रजिस्टर, यहां जानें पूरा तरीका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह एम्स जाकर वैक्सीन का पहला डोज लिया। कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन युद्ध के अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर अलग अलग बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए हैं। 

वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो किसी का इंतजार न करें। एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन का तरीका अपनाएं। अगर आफ टीकाकरण के योग्य हैं तो Co-Win ऐप डाउनलोड कर खुद अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं। इसके अलावा आरोग्य सेतु पर भी नाम रजिस्टर किया जा सकता है या फिर Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। 

खबर में खास

  • 1 मार्च से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है
  • वैक्सीन के लिए नाम दर्ज करवाने के लिए Co-Win ऐप डाउन करना होगा
  • आरोग्य सेतु एप से भी नाम दर्ज करवा सकते हैं
  • पीएम मोदी ने आज ही वैक्सीन का डोज लिया है
  • सीनियर सिटिजंस (60+ उम्र वाले) के लिए फोन से रजिस्‍ट्रेशन का विकल्‍प भी है
  • इसके लिए आपको कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा


रजिस्‍ट्रेशन कराने के तीन तरीके हैं

  • आप एडवांस में सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं
  • ऑन द स्‍पॉट जाकर रजिस्‍टर कराने का भी विकल्‍प है 
  • सरकार खुद आपसे वैक्‍सीन के लिए संपर्क करेगी

 

वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Co-WIN ऐप डाउनलोड करें 
  • अपना मोबाइल नंबर डालें
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा
  • अब OTP ऐंटर कर अपना अकाउंट बनाएं
  • नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करें
  • अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्‍यादा है और को-मॉर्बिडिटी है तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करें
  • टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें
  • एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती हैं
  • आप कंफ्यूटर से सीधे Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

 

नीचे दिए गए 12 डॉक्‍युमेंट्स में से आप रजिस्ट्रेशन के लिए किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • PAN कार्ड
  • हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड
  • पेंशन डॉक्‍युमेंट
  • बैंक/पोस्‍ट ऑफिस पासबुक
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड
  • सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड
  • नैशनल पॉपुलेशन रजिस्‍टर के तहत जारी स्‍मार्ट कार्ड

 

Created On :   1 March 2021 6:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story