पुलिस ने किया चार फर्जी सिम विक्रेता को गिरफ्तार

Jabalpur police arrested four people for selling fake sim
पुलिस ने किया चार फर्जी सिम विक्रेता को गिरफ्तार
पुलिस ने किया चार फर्जी सिम विक्रेता को गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। चेतावनी के बावजूद जालसाजी कर सिम कार्ड बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। बुधवार को जबलपुर पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड की खरीद फरोख्त में लिप्त चार सिम विक्रेताओं को दबोचा है, जिससे इस धंधे से जुड़े व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 10 मोबाईल तथा बी.एस.एन.एल कम्पनी की चालू व बंद सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। इस संबंध में एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि संजीवनी नगर थाना अंतर्गत सौरभ सेन पिता किशनलाल सेन उम्र 25 वर्ष निवासी गौतम मढिया निवासी, रविन्द्र पटेल पिता चरन लाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी कृपाल चौक शुक्ला डेरी के सामने थाना गढ़ा निवासी, विकास विश्वकर्मा पिता गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी महाराजपुर थाना आधारताल और एडविन जैकप पिता राबिनसन जैकप उम्र 30 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कालोनी दमोहनाका थाना गोहलपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 लैपटॉप चॉर्जर सहित , सिम कार्ड लापु बी.एस.एन.एल. की  570 चालू व 365 बन्द सिम, विभिन्न कम्पनियों के 10 मोबाईल,  पेटीएम कार्ड, एयरटेल कंपनी का आईडी कार्ड बरामद किया है।

सिम बेचने खड़े थे आरोपी

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की गौतमजी की मढिया के पास एक व्यक्ति जिसका नाम सौरभ सेन है जो फर्जी तरीके से एक्टीवेट की हुई  सिम कार्ड बेच रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी। गौतम मढिया के पास मेन रोड पर चार लड़के खडे होकर विभिन्न कम्पनियों की सिम बैच रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना सौरभ सेन पिता किशनलाल सेन, रविन्द्र पटेल, विकास विश्वकर्मा और एडविन जैकप बताया है।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप चॉर्जर सहित, सिम कार्ड लापु बी.एस.एन.एल. सिम, बी.एस.एन.एल. कंपनी की कुल 570 चालू सिम व 365 बन्द सिम, विभिन्न कम्पनियों के 10 मोबाइल, पेटीएम कार्ड, एयरटेल कंपनी का आईडी कार्ड जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 420 भादवि एवं  66 (सी) आई.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया।
 

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

फर्जी तरीके से सिम एक्टीवेट कर सिमों की खरीद फरोख्त में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भुवनेश्वरी चौहान, क्राईम ब्रान्च से स.उ.नि. राजेश शुक्ला, स.उ.नि. रामस्नेही शर्मा, आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, जितेन्द्र दुबे, बीरबल, अनिल शर्मा, सुजश विजयन सायबर सेल से उप निरीक्षक नीरज नेगी, आरक्षक राजेश शर्मा, नितिन जोषी, इन्द्रजीत ,चंद्रिका, मनोज एंव थाना संजीवनी नगर के उनि नीलेश तिवारी, सउनि राजेन्द्र जोषी, आरक्षक अभिषेक शिन्दे की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   10 April 2019 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story