ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक कर रहे जन अभियान परिषद का अमला और वालेन्टीयर्स!

Jan Abhiyan Parishads staff and volunteers are making villagers aware of the rescue from Corona!
ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक कर रहे जन अभियान परिषद का अमला और वालेन्टीयर्स!
ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक कर रहे जन अभियान परिषद का अमला और वालेन्टीयर्स!

डिजिटल डेस्क | अलिराजपुर कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम तथा जनजागरण हेतु जन अभियान परिषद के मैदानी अमले और वालेन्टीयर्स लगातार प्रयास कर रहें है। मैदानी अमला ग्रामीणों को घर-घर पहुंचकर जागरूक करने का कार्य कर रहा है। ग्रामीणों को भीड वाले स्थानों पर जाने से बचने और भीड एकत्र हो ऐसे सामाजिक, धार्मिक और पारिवारिक आयोजन अभी आयोजित नहीं करने के लिए जागरूक कर रहा है।

साथ ही कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने , सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से साफ करने संबंधित जानकारी से जागरूक कर रहा है। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने के लिए जागरूक कर रहे है। विकासखंड उदयगढ़ के ग्राम आम्बी के तड़वी फलिया एवं चौकीदार फलिये में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक भुवान सिंह गेहलोत उक्त प्रयास लगातार कर रहे है।

वहीं जनपद पंचायत समन्वयक मनोहर लाल वाणी ने आयुष्मान भारत योजना के कार्ड की उपयोगिता की जानकारी दी। इस दौरान कोरोना वालेंटियर बूटसिंह मुवेल, ग्राम चौकीदार लोंगसिंह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Created On :   29 May 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story