महाराष्ट्र:  नागपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 रही

Maharashtra: Earthquake tremors in Nagpur, magnitude 3.3 on Richter Scale
महाराष्ट्र:  नागपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 रही
महाराष्ट्र:  नागपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 रही
हाईलाइट
  • उत्तर-नागपुर के उत्तर-पूर्व में 96 किमी दूरी पर महसूस हुए झटके

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना संकट के बीच प्राकृतिक आपदाए लगातार कहर बरपा रही है। मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। नागपुर में   सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर कुछ जगहों पर भूकंप से धरती हिलने की जानकारी मिली है।  रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता  3.3 बताई जा रही है। राष्ट्रीय सी के अनुसार भूकंप उत्तर-नागपुर के उत्तर-पूर्व में 96 किमी दूर पर महसूस हुआ।  

नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी के मुताबिक नागपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप उस समय आया जब लोग अपने-अपने घरों में सोये हुए थे। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि रविवार की शाम को ही महाराष्ट्र के नाशिक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 3.2 थी।

Created On :   27 Oct 2020 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story