स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नावापारा पात्र-अपात्र सूची जारी!

Swami Atmanand Government English Medium School Nawapara eligible-ineligible list released!
स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नावापारा पात्र-अपात्र सूची जारी!
स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नावापारा पात्र-अपात्र सूची जारी!

डिजिटल डेस्क | अधिक आवेदन की स्थिती में प्रवेश चयन की प्रक्रिया लॉटरी माध्यम से शा. कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर में 19 जून को| स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नावापारा, सूरजपुर जिला सूरजपुर में कक्षा 1ली से 9वीं तक एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन मंगाए गए थे। निर्धारित अवधि तक कूल 530 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें कक्षा 1ली में 143, कक्षा 2री में 52, कक्षा 3री में 53, कक्षा 4थी में 52, कक्षा 5वीं में 46, कक्षा 6वीं में 42, कक्षा 7वीं में 38 कक्षा 8वीं में 31, कक्षा 9वीं में 46, कक्षा 11वीं (वाणिज्य) में 05, कक्षा 11वीं (गणित) में 04, कक्षा 11वीं (जीवविज्ञान) में 18 प्राप्त आवेदन में से पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची विद्यालय में चस्पा किया गया था।

इस संबंध में दावा आपत्ति 17 जून 2021 को शाम 5 बजे तक स्वीकार किए गए थे। कक्षा 1ली से 9वीं एवं कक्षा 11वीं (वाणिज्य), 11वीं (गणित), 11वीं (जीवविज्ञान) में प्रवेश चयन की प्रक्रिया प्रवेश समिति के समक्ष रिक्त सीट से अधिक आवेदन की स्थिती में लॉटरी के माध्यम से 19 जून 2021 समय 12 बजे से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में किया जाएगा। इस हेतु पालक कोविड नियमों का पालन करते हुए उपस्थित हो सकते है। चयनित आवेदकों को 20 जून से 23 जून 2021 तक समस्त दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति के साथ प्रवेश लेना होगा।

दस्तावेज प्रमाणित नहीं होने पर एवं दस्तावेजों की कमी होने पर प्रवेश निरस्त माना जाएगा। ऐसी स्थिती में चयन सूची की प्रतिक्षा सूची से रिक्त सीट भरी जाएगी। प्रतिक्षा सूची के आवेदकों को दिनांक 24 जून 2021 को अपने दस्तावेजों का प्रमाणीकरण कराते हुए प्रवेश लेना होगा। प्रतिक्षा सूची में वरीयता क्रम के अनुसार प्रवेश ली जाएगी। प्रवेश की समस्त कार्यवाही शासकीय कन्या हाई स्कूल नावापारा में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक की जाएगी।

Created On :   18 Jun 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story