मंत्री श्री भदौरिया की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न अनलॉक में दी जाने वाली छूटों पर सदस्यों से शीघ्र सुझाव देने का किया आग्रह!

मंत्री श्री भदौरिया की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न अनलॉक में दी जाने वाली छूटों पर सदस्यों से शीघ्र सुझाव देने का किया आग्रह!
मंत्री श्री भदौरिया की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न अनलॉक में दी जाने वाली छूटों पर सदस्यों से शीघ्र सुझाव देने का किया आग्रह!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबन्धन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में मिली सफलता के लिये आम नागरिकों जनप्रतिनिधियों, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों तथा प्रशासन द्वारा एकजुट होकर किये गये प्रयासों की तारीफ की है। आज शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुऐ शासन द्वारा के जिले के कोविड प्रभारी बनाये गये श्री भदौरिया ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के मामले में आज जबलपुर प्रदेश के सभी महानगरों में पहले स्थान पर है। इस सफलता का श्रेय यहां के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को दिया जाना चाहिये।

मंत्री श्री भदौरिया ने आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से कहा कि निकट भविष्य में शुरू होने वाली अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान किन-किन गतिविधियों को कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबन्धों से छूट दी जा सकती है सारी परिस्थितियों पर गौर करते हुये इस बारे में अपने सुझाव प्रशासन को शीघ्र दे दें। उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया के स्वरूप को तय करने और कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये शुरुआत में दी जाने वाली छूटों पर चर्चा करने जल्दी ही जिला आपदा प्रबंधन समिति की एक और बैठक बुलाई जायेगी और निर्णय लेकर शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा। वर्चुअल मीटिंग से विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री विनय सक्सेना एवं श्री संजय यादव, डॉ जीतेन्द्र जामदार, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया जुड़े थे।

सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबन्धन मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि जबलपुर जिले में कोरोना की संक्रमण की दर घटकर दो फीसदी के आसपास जरूर आ गई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में संक्रमण की दर अभी भी अधिक है जो अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जबलपुर शहर में लगातार सख्ती बरतने की जरूरत बताते हुए कहा कि फिलहाल थोड़ी सी भी ढील कठिनाई का बड़ा कारण बन सकती है। वर्चुअल बैठक में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी ने ब्लैक फंगस की बीमारी से पीड़ित लोगों के उपचार के लिये दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत बताई। विधायक श्री अशोक रोहाणी ने ब्लैक फंगसके साथ-साथ पोस्ट कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता बताई तथा कोरोना की रोकथाम के लिये घनी बस्तियों में अभी भी सतर्कता बरतने पर जोर दिया।

विधायक श्री सुशील तिवारी इंदू ने अनलॉक की प्रक्रिया में खेती-किसानी से जुड़ी सभी गतिविधियों तथा किसानों को अपनी उपज बेचने को छूट को प्राथमिकता से शामिल करने का आग्रह किया। विधायक श्री विनय सक्सेना ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये एकजुट होकर सभी जरूरी तैयारियाँ करने पर बल दिया तथा कृषि उपज मंडी परिसर में भीड़ न एकत्र हो इसके लिये सब्जियों एवं फल के थोक कारोबार के लिये अलग-अलग समय तय करने का सुझाव दिया। विधायक श्री संजय यादव ने कहा कि लॉकडाउन से दी जाने वाली छूटों में अलग-अलग गतिविधियों के लिये अलग-अलग समय तय किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियों को एक साथ खोलने से एक बार फिर परेशानियाँ बढ़ सकती है।

श्री यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के पूर्व मकानों की मरम्मत में लगने वाली निर्माण सामग्री को लॉकडाउन से दी जाने वाली छूटों में शामिल करने का सुझाव दिया। डॉ जीतेन्द्र जामदार ने जानकारी दी कि कैंसर की दवा बना रही रेवा क्योर बायोसाइंस कम्पनी ब्लैक फंगस के उपचार के लिये जरूरी इंजेक्शन के बनाने के लिये भी तैयार है। उन्होंने बताया कि कम्पनी शासन से अनुमति प्रदान करने के लिये प्रस्ताव तैयार कर रही है। शासन से अनुमति मिलने पर जबलपुर में भी ये इंजेक्शन बन सकते हैं। डॉ जामदार ने मास्क न लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने तथा जुर्माना की राशि बढाने का सुझाव दिया। वर्चुअल मीटिंग में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंघन मंत्री श्री भदौरिया ने कोरोना की तीसरी लहर आने की विशेषज्ञों द्वारा बताई गई संभावनाओं के मद्देनजर जबलपुर में की जा रही तैयारियों की सराहना की।

Created On :   29 May 2021 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story