जिले की 22 ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

जिले की 22 ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के निर्देशानुसार पन्ना जिले की 22 ग्राम पंचायतों में रिक्त ग्राम रोजगार सहायक के पद भर्ती की जायेगी। इस संबध में परिषद के विस्तृत दिशा-निर्देश के साथ भर्ती कार्यवाही संबधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक के पद रिक्त हैं उन ग्राम पंचायतों द्वारा दिनांक 2 जून को आवेदन पत्र आमंत्रित करने संबधी सूचना जारी की जायेगी तथा संबधित जनपद पंचायत 2 जून से 16 जून तक आवेदन प्राप्त करेंगे। आवेदकों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर कर प्रस्तुत करना होगा साथ ही सभी दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित होने के साथ स्वप्रमाणित होना चाहिए। आवेदकों को समस्त दस्तावेज के सही होने के संबध में शपथ पत्र भी देना होगा। दस्तावेज कूटरचित पाए जाने पर आवेदक स्वयं उत्तरदायी होंगे। जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा 1 जून को रोजगार सहायक के चयन के लिए समय सारिणी जारी की जायेगी।

जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतवार प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनंतिम सूची 19 जून तक ग्राम पंचायत को सौंपेगी तथा ग्राम पंचायत की सामान्य सभा में 21 जून को अनंतिम सूची का अनुमोदन किया जायेगा। 22 जून को ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के नोटिस बोर्ड पर अनंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी। 23 से 30 जून तक अनंतिम सूची के संबध में दावे एवं आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। इसके उपरांत 1 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ द्वारा आपत्ति के निराकरण के लिए गठित समिति की बैठक की सूचना जारी कर 7 जुलाई तक निर्णय जारी किया जाएगा। कोई दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं होने अथवा प्राप्त होने की स्थिति में जिला पंचायत सीईओ द्वारा आपत्तियों का निराकरण कर 14 जुलाई को अंतिम चयन सूची ग्राम पंचायत को सौंपी जाएगी। 21 जुलाई को ग्राम पंचायत द्वारा नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित ग्राम रोजगार सहायक को संविदा के लिए स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा जबकि 28 जुलाई को चयनित रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत से संविदा अनुबंध निष्पादित करने की कार्यवाही की जाएगी।

इन ग्राम पंचायतों में होगी नियुक्ति

अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अमरछी, पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धरमपुर एवं सिमरीमडैय़न, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भिटारी, गौरा, नचने, खलपुरा, सिरी, पिपरवाह, बरशोभा, विक्रमपुर, महेबा, पटनातमोली एवं ककरहटा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गनियारी एवं घुटेही तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सलैया फेरन सिंह, रगौली, पुरैना, देवरा, हरदुआ मैमारी और अतरहाई में नियुक्ति की जाएगी।

Created On :   31 May 2023 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story