देवरिया बवाल: यूपी में राम बारात के दौरान हुआ बवाल, भारी संख्या में मौके पर पहुंच पुलिस बल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया के एकौना में रामलीला का कार्यक्रम रखा गया था। उसके बाद गुरुवार की शाम को बारात निकाली गई, जिसमें कुछ लोगों ने कलाकारों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद से गांव वाले धरने पर बैठ गए। भीड़ को समझाने के लिए एसपी समेत कई बड़े अधिकारी आमला मौके पर पहुंचा।
एकौना गांव में 22 सितंबर को रामलीला का कार्यक्रम रखा गया था। उसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 7 अक्टूबर को गांव में मेला लगा था। मेले के दौरान कुछ लोग लड़कियों की लाइन में आकर खड़े हो गए। यह रामलीला समिति के लोगों को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। उन्होंने इसका पूरी तरह विरोध किया और उसके बाद दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गया। यह मामला इतना बड़ा हो गया कि थाने तक जा पहुंचा। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार की शाम को समिति के लोगों ने गांव में राम बारात निकाली, आदर्श पांडेय राम बने हुए थे, शिवमंगल पांडेय लक्ष्मण बने हुए थे, कमेटी के अध्यक्ष अतुल पांडेय समेत अन्य लोग बारात लेकर जा रहे थे।
राम बारात में इन लोगों ने किया हमला
इसी बीच वे लोग आ गए जिनके साथ रामलीला कार्यक्रम के दौरान बहस हुई थी। उन्होंने राम बारात में शामिल आदर्श पांडेय, शिवमंगल पांडेय, अतुल पांडेय समेत सात लोगों पर हमला कर दिया। दोनों पच्क्षों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट का वीडोयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। झगड़ा होने से राम और लक्ष्मण बने दोनों किशोरों के सिर फट गए।
ग्रामीणों ने क्यों किया घरना
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। घटना कि सूचना मिलने पर रुद्रपुर के सीओ हरिराम यादव वहां पहुंचे। और ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगे। लेकिन लोगों को शांत नहीं करा पाए। इसके बाद वहां एसपी पहुंचे और उन्होंने किसी तरह लोगों को समझाया। साथ ही कार्रवाही होने का भरोसा भी दिलाया।
एसपी ने थानेदार को फील्ड ड्यूटी से हटाया
आपको बता दे कि रामलीला कार्यक्रम के दौरान जो विवाद हुआ था। उसको लेकर ग्रामीणों ने 400 मीटर दूर स्थित थाने में इस बात की शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने इसे हलके में लिया और कार्रवाही नहीं की। और राम बारात निकालने के दौरान भी पुलिस नहीं आई। जिसके चलते यह घटना हुई और बड़ा विवाद खड़ा हो। ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद थानेदार व दारोगा की लापरवाही के चलते हुआ है। इसके बाद घटना स्थल पर एसपी पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुलिस वालों की सारी करतूत बताई। जिसके बाद एसपी ने दोनों को तुरंत लाइन हाजिर (फील्ड ड्यूटी से हटा दिया) कर दिया।
एसपी,एएसपी समेत बड़ी संख्या बल में पुलिस का दौरा
बवाल को बढ़ते देख सीओ हरिराम यादव ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। एसडीएम हरिशंकर लाल व सीओ गांव वालों को समझा रहे थे लेकिन वे मामने को तैयार नहीं थे। इसके बाद एसपी, एएसपी भी पुलिस के साथ पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। पूरे गांव में पुलिस ही पुलिस दिख रही थी।
एसपी संजीव सुमन के अनुसार एकौना में रामबारात के दौरान कुछ युवकों ने विवाद कर लिया। ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया गाय है। प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर थानाध्यक्ष व एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गाय है।
Created On :   10 Oct 2025 1:54 AM IST