Mirzapur Railway Station Incident: उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों ने CRPF जवान को फर्श पर लिटाकर लात-घूंसों से कर दी पिटाई, एक्शन में पुलिस

उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों ने CRPF जवान को फर्श पर लिटाकर लात-घूंसों से कर दी पिटाई, एक्शन में पुलिस
  • कांवड़ियों ने जवान पर किया हमला
  • फर्श पर लेटाकर कर दी लात-घूंसों से पिटाई
  • रेलवे पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शनिवार को कुछ कावड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर CRPF जवान को बेरहमी से पिटाई कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई है, जब जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के लिए टिकट काउंटर से टिकट खरीद रहा था। इस दौरान कुछ कावड़िए भी उसी काउंटर से टिकट ले रहे थे। भीड़ होने के कारण दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कुछ ही सेंकड बाद यह मामला हिंसा में बदल गया। फिर कांवड़ियों ने रेलवे जवान को चोरों-तरफ से घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने दी ये जानकारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद जवान को कांवड़ियों ने घेर लिया, जिसके बाद रेलवे स्टेशन के फर्श पर लेटाकर लात-घूंसे मारना चालू हो गए। इसके अलावा जवान को थप्पड़ें भी मारी गई। वह मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। घटना के दौरान भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी। वह जवान को बचाने के बजाय वीडियो बनाती रही।

रेलवे पुलिस ने की कार्रवाई

इस मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। तुरंत स्थिति को संभालते हुए मारपीट करने वाले में से 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी मौके से भाग निकले। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कर्मचारी से मारपीट, अभद्रता और शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि वीडियो और गवाहों के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   19 July 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story