- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ में हुआ दर्दनाक हादसा,...
Kakori Bus Accident: लखनऊ में हुआ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, पांच यात्रियों की मौके पर मौत, अधिकारियों ने दी ये जानकारी

- लखनऊ के लिए निकली रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी
- घायल यात्रियों को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए भेजा
- सीएम योगी ने घटनास्थल पर अधिकारियों को भेजा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। लखनऊ के लिए निकली रोडवेज बस काकोरी के पास गहरी खाई में गिर गई हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बस में करीब 54 यात्री सवार थे। इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदियत्यनाथ को इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि हादसे वाली बस शाम को कैसरबाग बस स्टैंड से निकली थी। अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह हादसा काकोरी के टिकैतगंज के पास एक टैंकर से टकरा गई, इसके बाद बस अनियंत्रित होकर 50 फीट खाई में गिर गई।
इस हादसे को लेकर लखनऊ के डिप्टी सीएमओ और काकोरी सीएचसी अधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया, "यहां तेरह मरीज लाए गए थे। उन्हें मामूली चोटें थीं, कुछ के फ्रैक्चर थे और उनका इलाज किया गया। एक मरीज सामान्य था, उसको हल्की चोटें आईं थी तो उसको उनके घर वाले लेकर चले गए। एक मृत व्यक्ति आया था।"
डीएम विशाख जी अय्यर ने इस मामले में कहा, "काकोरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई है। हरदोई से लखनऊ की ओर आने वाली केसरबाग डिपो की बस की मेन रोड पर एक्सीडेंट हुई। बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई। हमलोग अभी हादसे वाली जगह पर ही हैं। इसमें जितने भी लोग घायल हैं, उन्हें सीएचसी काकोरी और जो कुछ लोग गंभीर रूप से जखमी हैं, उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है और वहां पर हमारी मेडिकल टीम भी हैं।"
डीएम ने आगे कहा, ''राहत कार्य के लिए प्रशासन के अधिकारी वहां पर मौजूद हैं। हमारे पास अभी जो प्रारंभिक सूचना है, उसके अनुसार पांच लोगों की डेथ कंफर्म हुई है। बाकी जो गंभीर रूप से जो घायल हुए हैं, उनको हमलोगों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। उन्हें बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। काकोरी सीएचसी में जो लोग भर्ती हैं, उनका इलाज जारी है। वहां पर भी हमारे लोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं।"
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने इस हादसे को लेकर कहा, "थाना काकोरी क्षेत्र में हरदोई से लखनऊ जा रही कैसरबाग डिपो की बस पलट गई। इस हादसे में अब तक कुल 5 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। 10-12 लोग अभी घायल हैं, राहत और बचाव का काम जारी है।"
Created On :   12 Sept 2025 1:36 AM IST