Change in UP Police Procedure: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी प्रक्रिया में किया बड़ा बदलवा, 16 बिंदुओं वाला मेमो सभी जिलों में भेजा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी प्रक्रिया में किया बड़ा बदलवा, 16 बिंदुओं वाला मेमो सभी जिलों में भेजा
  • यूपी पुलिस ने गिरफ्तारी और तलाशी कार्रवाई को लेकर किया बड़ा बदलाव
  • 16 बिंदुओं वाला आदेश भेजा सभी जिला मुख्यालय
  • केंद्रीय जांच एजेंसियों के आधार पर होगी आरोपी की गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी और तलाशी कार्यवाही को लेकर बड़ा बदलाव किया है। राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) मुख्यालय ने इससे जुड़े 16 बिंदुओं पर आधारित नया मेमो सभी जिलों के थाने में भेज दिए हैं। पुलिस का मानना है कि इस प्रक्रिया से पारदर्शी और जवाबदेह बनेगी। इस आदेश में कहा गया है कि गिरफ्तारी की प्रक्रिया को कागजों में दर्ज करना और इसकी पूरी जानकारी नियमानुसार देना अनिवार्य है।

डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार, अब हर आरोपी को अरेस्ट करने के लिए एक अधिकारी को नामित करना जरूरी होगा। इससे गिरफ्तारी से संबंधित सभी विवरण करने के लिए तैयार करेगा। साथ ही इसे संबंधित जिले के कंट्रोल रूम में प्रदर्शित आएगी।

केंद्रीय एजेंसियों के पैटर्न पर आधारित

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी के पैटर्न को अपनाया जा रहा है। यानी हर अरेस्ट पर एक अलग रिकॉर्ड तैयार होगा। इसके लिए 16 बिंदुओं की जानकारी सभी जिला पुलिस को भेज दी गई हैं, इनमें समय, स्थान, कारण, आरोपी के बयान, बरामद वस्तुएं, मेडिकल परीक्षण की स्थिति जैसे कई अहम बिंदु शामिल किए गए है। इसके अलावा गिरफ्तारी के समय मौजूदा दो स्वतंत्र गवाहों के साइन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

आरोपी की होगी सुरक्षा

आदेश के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सख्श के नाम पते का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए एक एसआई या वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करना अनिवार्य करना होगा। इसके लिए हर जिले में एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा, जो वह अधिकारी यह सुनिश्चिक करेगा की आरोपी की कार्रवाई 16 बिंदुओं के आधार पर हो रही है की नहीं। इसके साथ ही आदेश में बताया गया है कि इस प्रक्रिया से सिर्फ कोर्ट में प्रमाणों में काम आएगी बल्कि आरोपी की सुरक्षा के लिए भी अहम होगी।

दरअसल, कई बार सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग (NHRC) गिरफ्तारी की प्रक्रिया में पारदर्शिता और मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए बात कह चुकी है। इसके बाद से यूपी पुलिस समय-समय पर सुधार के कदम उठाए जा रहे हैं।

Created On :   2 Aug 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story