संक्रमण: दिवंगत अभिनेता दिनेश फडनीस के लिवर और किडनी संक्रमित थे : ऋषिकेश पांडे

दिवंगत अभिनेता दिनेश फडनीस के लिवर और किडनी संक्रमित थे : ऋषिकेश पांडे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'सीआईडी' में इंस्पेक्टर सचिन का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने दिनेश फडनीस को लेकर खुलकर बात की। उन्‍होंने बताया कि दिवंगत अभिनेता की तबीयत खराब हो गई थी और उनके लिवर और किडनी संक्रमित हो गए थे। दिनेश ने भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो 'सीआईडी' में 'फ्रेडरिक' की भूमिका निभाई थी। मंगलवार को 57 साल की उम्र में उनका मुंबई में निधन हो गया।

ऋषिकेश ने आईएएनएस को बताया, “बहुत से लोगों ने दिखाया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसा नहीं है। जब हम साथ में शूटिंग कर रहे थे तब भी उन्हें दिल की समस्या थी। वह इससे बाहर आ गए, उनका ऑपरेशन किया गया।''

उन्होंने आगे कहा, “कोविड के बाद बहुत सी चीजें बदल गई हैं। उनके लिवर और किडनी में संक्रमण हो गया था। हालात बिगड़ गए, स्वास्थ्य ख़राब था। कुछ महीनों से वह यह सब झेल रहे थे और यही हुआ। आखि‍रकार, वह वेंटिलेटर पर थे।'' ऋषिकेश पांडे और अन्य 'सी.आई.डी.' सदस्य अपने दिवंगत मित्र के दाह संस्कार के लिए गए।

अभिनेता ने कहा, ''जिस समय यह घटना घटी, हम सब वहीं थे, तब से हम सोए भी नहीं हैं। हमने अभी-अभी अंतिम संस्कार किया है। मेरे सभी दोस्त वहां थे। इससे पता चलता है कि वह सबके साथ कितने अच्छे थे और हर कोई उनकी परवाह करता था। हम सभी परिवार की तरह थे।"

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2023 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story