ट्रिपल एक्स के दूसरे भाग में शामिल हुए आकाश चौधरी, गरिमा जैन

Akash Chaudhary, Garima Jain joined the second part of Triple X
ट्रिपल एक्स के दूसरे भाग में शामिल हुए आकाश चौधरी, गरिमा जैन
ट्रिपल एक्स के दूसरे भाग में शामिल हुए आकाश चौधरी, गरिमा जैन

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। ट्रिपल एक्स सीरीज के आगामी एपिसोड इन्सिक्योर हसबैंड में अभिनेत्री गरिमा जैन एक कुशल व चतुर महिला का किरदार निभाएंगी, जिसकी शादी एक अमीर लड़के से होती है, लेकिन वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं रहती है।

गरिमा ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि इस तरह के एक अग्रणी कार्यक्रम में मुझे किसी किरदार को निभाने का मौका मिला और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद रोमांचित हूं।

दूसरी तरफ, आकाश संपूर्ण रिश्ता नामक एक एपिसोड में सुपरस्टार के किरदार को निभा रहे हैं।

अपने किरदार राहुल के बारे में बात करते हुए आकाश ने कहा, यह मेरे लिए एक बहुत अलग और खास तरह का अनुभव रहा क्योंकि मैं जिस किरदार को निभा रहा हूं, वह टेलीविजन पर एक मशहूर सुपरस्टार है। मैंने खुद पर काम किया और इस किरदार के लिए तैयारी की क्योंकि कुछ बेहद चुनौतीपूर्ण दृश्य थे, जिन्हें मैं निपुणता के साथ करना चाहता था। एक सुपरस्टार की जिंदगी को जीकर मैं बहुत खुश हूं और इस किरदार को निभाने का आनंद भी ले रहा हूं क्योंकि मैंने असल जिंदगी में ऐसा ही बनने का सपना देखा था।

ट्रिपल एक्स सीजन 2 को जल्द ही ऑल्ट बालाजी और जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   1 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story