कलाकारों में पावर स्ट्रक्चर को ना कहने की हिम्मत होनी चाहिए : कौशिक सेन

Artists should dare to say no to power structure: Kaushik Sen
कलाकारों में पावर स्ट्रक्चर को ना कहने की हिम्मत होनी चाहिए : कौशिक सेन
कलाकारों में पावर स्ट्रक्चर को ना कहने की हिम्मत होनी चाहिए : कौशिक सेन

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। वेबसीरीज लालबाजार में अहम किरदार निभाने वाले बंगाली अभिनेता व थिएटर कलाकार कौशिक सेन का कहना है कि ऐसे समय में जब समाज पहले से ज्यादा ध्रुवीकृत हो रहा है, कलाकारों की भूमिका इसमें तटस्थ होनी चाहिए और पॉलिटिकल पावर स्ट्रक्चर (राजनीतिक हुकूमत के ढांचे) से दूर रहना चाहिए।

कौशिक ने आईएएनएस को बताया, सभी कलाकारों को सभी प्रकार के पावर स्ट्रक्चर को ना कहने की हिम्मत होनी चाहिए। विशेष रूप से, पश्चिम बंगाल में, जहां कला के हर रूप को राजनीतिक रूप से आंका जाता है। एक तरफ, यह अच्छी बात है कि पश्चिम बंगाल राजनीतिक रूप से जागरूक है। हमारे मतदाताओं का प्रतिशत सराहनीय है। साथ ही, पिछले 10 वर्षो से यह राजनीतिक चेतना एक अलग दिशा में जा रही है। यह देखना डरावना है कि हम कलाकार जो भी कर रहे हैं, उसकी व्याख्या एक राजनीतिक रंग के आधार पर की जाती है।

फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों में दिखाई देने के अलावा, कौशिक बंगाली थिएटर में एक बड़ा नाम हैं और स्वप्नसंधानी थिएटर समूह के निदेशक हैं।

लालबाजार शो जी5 पर स्ट्रीम होता है।

Created On :   27 Jun 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story